ETV Bharat / state

CBI रेड के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक कमांडेंट पर एक्शन, भेजे गए मालीगाव मुख्यालय - आरपीएफ के डीआईजी

पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक कमांडेंट अमित गुंजन पर अवैध वसूली मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की गई. इस मामले में पहले ही सिवान आरपीएफ पोस्ट प्रभारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

सहायक कमांडेंट अमित गुंजन पर हुई कार्रवाई
सहायक कमांडेंट अमित गुंजन पर हुई कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 11:18 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा में पूर्वोत्तर वाराणसी मंडल के सहायक कमांडेंट अमित गुंजन (Assistant Commandant North Varanasi Division) पर कार्रवाई की गई है. आरपीएफ के सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई सिवान आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव के सीबीआई रेड में खुलेआम रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद हुई है. कार्रवाई के बाद उनका स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगाव मुख्यालय में कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बेउर जेल मामले पर पटना SSP की कड़ी कार्रवाई, पुलिस पदाधिकारी समेत 5 जवानों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सीबीआई की रेड में पकड़े गए थे अधिकारी: गौरतलब है कि सिवान आरपीएफ पोस्ट प्रभारी (RPF Post IN charge) ने अवैध रूप से टिकट बनाने के आरोप में एक साइबर कैफे के मालिक को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसे छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की जा रही थी. बाद में साइबर कैफे के मालिक ने इसकी शिकायत सीबीआई से किया था. जिसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने ही कैफे के मालिक को पैसे लेकर होटल भेजा. जहां से सीबीआई की टीम ने आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. रेड की जानकारी नहीं होने पर अजय कुमार यादव अधिकारियों से उलझ पड़े और उनसे हाथापाई भी करने लगे.

लापरवाही बरतने के आरोप में सहायक कमांडेंट पर हुई कार्रवाई: इस घटना के बाद आरपीएफ के डीआईजी और अन्य अधिकारी जांच के लिए सिवान जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट पहुंचे थे. जिसके बाद छपरा के सहायक कमांडेंट अमित गुंजन पर भी इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में और जरूरी साक्ष्य को छुपाने के आरोप में कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि सहायक कमांडेंट अमित गुंजन के क्षेत्राधिकार में सिवान आरपीएफ पोस्ट भी आता है. इस घटना के बाद आरपीएफ के अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप है और सभी सहमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पटनाः बेऊर जेल में छापेमारी, तीन मोबाइल और चार्जर बरामद

छपरा: बिहार के छपरा में पूर्वोत्तर वाराणसी मंडल के सहायक कमांडेंट अमित गुंजन (Assistant Commandant North Varanasi Division) पर कार्रवाई की गई है. आरपीएफ के सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई सिवान आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव के सीबीआई रेड में खुलेआम रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद हुई है. कार्रवाई के बाद उनका स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगाव मुख्यालय में कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बेउर जेल मामले पर पटना SSP की कड़ी कार्रवाई, पुलिस पदाधिकारी समेत 5 जवानों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सीबीआई की रेड में पकड़े गए थे अधिकारी: गौरतलब है कि सिवान आरपीएफ पोस्ट प्रभारी (RPF Post IN charge) ने अवैध रूप से टिकट बनाने के आरोप में एक साइबर कैफे के मालिक को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसे छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की जा रही थी. बाद में साइबर कैफे के मालिक ने इसकी शिकायत सीबीआई से किया था. जिसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने ही कैफे के मालिक को पैसे लेकर होटल भेजा. जहां से सीबीआई की टीम ने आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. रेड की जानकारी नहीं होने पर अजय कुमार यादव अधिकारियों से उलझ पड़े और उनसे हाथापाई भी करने लगे.

लापरवाही बरतने के आरोप में सहायक कमांडेंट पर हुई कार्रवाई: इस घटना के बाद आरपीएफ के डीआईजी और अन्य अधिकारी जांच के लिए सिवान जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट पहुंचे थे. जिसके बाद छपरा के सहायक कमांडेंट अमित गुंजन पर भी इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में और जरूरी साक्ष्य को छुपाने के आरोप में कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि सहायक कमांडेंट अमित गुंजन के क्षेत्राधिकार में सिवान आरपीएफ पोस्ट भी आता है. इस घटना के बाद आरपीएफ के अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप है और सभी सहमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पटनाः बेऊर जेल में छापेमारी, तीन मोबाइल और चार्जर बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.