ETV Bharat / state

बालू के अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई, 22 करोड़ 53 लाख रुपये जुर्माना वसूला

जिला खनन विभाग (District Mining Department) ने अवैध परिवहन, खनन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 22 करोड़ 53 लाख रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए हैं. जो सारण जिले में अब तक वसूल किए गए जुर्माने में सबसे अधिक है.

बालू के अवैध परिवहन
बालू के अवैध परिवहन
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 9:24 PM IST

छपराः सारण डीएम के आदेशानुसार जिला खनन कार्यालय द्वारा जिले में अवैध बालू खनन के (Action Against Illegal Mining Of Sand In chapra) विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. 1 अप्रैल 2021 से 21 जनवरी 2022 तक अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध की अभियान चालाया गया. जिसमें कुल 394 छापेमारी, 236 प्राथमिकी 154 गिरफ्तारी की गई. इस दौरान विभाग ने 22 करोड़ 53 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला.

यह भी पढ़ें - गया में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI समेत पांच घायल

जानकारी के मुताबिक बालू के अवैध खनन कार्य में शामिल कुल 1392 वाहन भी जब्त किए गए. इस दौरान कुल 860807 सीएफटी बालू 9800 सीएफटी गिट्टी भी जब्त की गई. बीते 23 जनवरी को विशेष अभियान के तहत मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाल बाजार के सड़क किनारे 62054 सीएफटी अवैध भंडारित बालू को अपर समाहर्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने जब्त किया. इस टीम में जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

वहीं, सभी अंचलों से बालू लदे जब्त वाहन को रखने के लिए स्थल का भी चयन किया गया है. दरअसल खनन विभाग द्वारा जब्त वाहनों को एनएच पर खड़ा कर दिया जाता था. जिससे अक्सर एनएच जाम रहता था और आने जाने वालों को काफी परेशानी होती थी. जिला प्रशासन ने ज़ब्त किये गए वाहनों को जिसमे सबसे ज्यादा डोरीगंज, अवतार नगर थाना क्षेत्र के एनएच पर खड़े रहते थे, उसे यहां से हटाया गया. जिससे जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.

यह भी पढ़ें - सारण में अवैध बालू लदे पांच ट्रक और तीन ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


छपराः सारण डीएम के आदेशानुसार जिला खनन कार्यालय द्वारा जिले में अवैध बालू खनन के (Action Against Illegal Mining Of Sand In chapra) विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. 1 अप्रैल 2021 से 21 जनवरी 2022 तक अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध की अभियान चालाया गया. जिसमें कुल 394 छापेमारी, 236 प्राथमिकी 154 गिरफ्तारी की गई. इस दौरान विभाग ने 22 करोड़ 53 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला.

यह भी पढ़ें - गया में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI समेत पांच घायल

जानकारी के मुताबिक बालू के अवैध खनन कार्य में शामिल कुल 1392 वाहन भी जब्त किए गए. इस दौरान कुल 860807 सीएफटी बालू 9800 सीएफटी गिट्टी भी जब्त की गई. बीते 23 जनवरी को विशेष अभियान के तहत मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाल बाजार के सड़क किनारे 62054 सीएफटी अवैध भंडारित बालू को अपर समाहर्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने जब्त किया. इस टीम में जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

वहीं, सभी अंचलों से बालू लदे जब्त वाहन को रखने के लिए स्थल का भी चयन किया गया है. दरअसल खनन विभाग द्वारा जब्त वाहनों को एनएच पर खड़ा कर दिया जाता था. जिससे अक्सर एनएच जाम रहता था और आने जाने वालों को काफी परेशानी होती थी. जिला प्रशासन ने ज़ब्त किये गए वाहनों को जिसमे सबसे ज्यादा डोरीगंज, अवतार नगर थाना क्षेत्र के एनएच पर खड़े रहते थे, उसे यहां से हटाया गया. जिससे जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.

यह भी पढ़ें - सारण में अवैध बालू लदे पांच ट्रक और तीन ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.