छपराः शनिवार की रात सारण जिले (Saran District) में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. घटना मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी-एकमा सड़क के किनारे की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है. मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहां कला निवासी परशुराम महतो के पुत्र पिन्टू महतो (22 वर्ष) के रूप में की गई है.
इन्हें भी पढ़ें- भारत नेपाल सीमा पर जुआ खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात मांझी एकमा सड़क के किनारे अंजोर राय के डेरा के समीप अपराध कर्मियों ने चाकू गोद कर हत्या कर पिन्टू की हत्या कर दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के सहारे परिजनों ने मृतक के शव की पहचान की. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था. वह मुम्बई में रहकर वेल्डिंग ऑपरेटर का काम करता था.
पिछले दिनों मांझी में सम्पन्न पंचायत चुनाव से एक सप्ताह पूर्व वह अपने गांव गुर्दाहां कला आया था. शनिवार की शाम मृतक पिन्टू महतो को उनके एक दोस्त के साथ अज्ञात बाइक सवार दो युवक ले गये थे. मृतक के शरीर पर लगभग कई जख्म के निशान थे. मृतक वर्ष 2018 में सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह गांव निवासी सुबास महतो की हत्या मामले में मुंबई के जेल में रह चुका है. एक साल आठ महीने रहकर जमानत मिलने के बाद जेल से छूट कर घर आया था. पुलिस को ऐसी आशंका है कि मुंबई में हुई हत्या का बदला लेने की नीयत से उक्त युवक की हत्या को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- छपरा में 2 लोगों की चाकू से गोदकर हत्या
थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधकर्मी की पहचान हो गई है. तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इस कांड में शामिल अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा हत्या की प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई है. घटना की खबर पाकर उसकी बृद्ध विधवा मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध होता है तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.