सारण: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतजोड़ा पचहत्तर टोला गांव में एक युवक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. जिसका शव पोखर से 3 दिन के बाद बरामद किया गया. शव मिलने के बाद से गांव में सनसनी फैल गई.
मृत युवक की पहचान 75 टोला निवासी 35 साल के वेद प्रकाश राय उर्फ लड्डू राय के रूप में हुई है. इस मामले में मृतक की पत्नी ने पानापुर थाने में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर पति की हत्या कर देने की आशंका जताई है. बता दें कि बरामद शव का हाथ पैर बंधा हुआ था. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाथ पैर बांधकर बंधक बनाए जाने के बाद उसकी निर्मम हत्या की गई होगी.
मामले में त्वरित जांच का आश्वासन
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस पर अपहरण के मामले में जल्द कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. उसके बाद डीएसपी इंद्रजीत बैठा पचहत्तर टोला पहुंचे. जहां उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर शांत करवाया और मामले की त्वरित जांच करवाने का आश्वासन दिया.