सारण: जिले में लुटेरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला छपरा के अमनौर से सामने आया है. यहां मंगलवार को लुटेरों ने एक महिला से 90 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़े: यह भी पढ़ें: एक CLICK में जानिए विधानसभा में तीसरे दिन तेजस्वी से लेकर CM नीतीश ने क्या कहा
महिला से हुई लूट
पीड़ित महिला की पहचान अमनौर कल्याण पंचायत के गोरौल गांव निवासी उमेश सिंह की पत्नी अंजू देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला स्टेट बैंक अमनौर से चेक के माध्यम से 90 हजार रुपये निकालकर अपने बेटे के साथ बाइक से घर आ रही थी. इसी बीच पीछे से बाइक सवार दो लुटेरों ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी, जिससे उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई. इसका फायदा उठाकर लुटेरों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने चारो तरफ नाकाबंदी कर लुटेरों को पकड़ने के लिए छपेमारी शुरु कर दी है. वहीं, छिनतई की इस घटना के बाद स्थानीय लोग इसे पुलिस की विफलता मान रहे है. बता दें कि, जिले में विगत एक हफ्ते के अंदर छिनतई की यह लगातार चौथी घटना है.