सारण: बिहार के सारण में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत (Child Died In Road Accident In Saran) हो गई. जिले के तरैया थाना क्षेत्र में तरैया-मढ़ौरा मुख्य मार्ग एसएच 73 पर नंदनपुर बाजार के पास एक तेज रफ्तार बस ने बच्चे को कुचल दिया. इस घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. कोचिंग से पढ़कर घर जाने के दौरान हादसा हुआ है.
ये भी पढे़ं- पूर्णिया में ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, लोगों ने चालक को किया पुलिस के हवाले
सड़क हादसे में 9 वर्षीय बच्चे की मौत: मृतक की पहचान मंटू कुमार (9 वर्ष) के रूप में की गई है. जो नंदनपुर गांव निवासी सुमीर महतो का बेटा था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंटू अपनी बड़ी बहन अंजली और छोटा भाई आर्यन के साथ पढ़ने के लिए कोचिंग गया था. जहां से पढ़कर वह लौट रहा था. इसी दौरान नंदनपुर बाजार के पास तेज रफ्तार बस ने मंटू कुमार को कुचल दिया. इस घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस: बताया जाता है कि बस की चपेट में सिर्फ मंटू कुमार ही आया, नहीं तो आज बड़ा हादसा हो जाता और पूरा परिवार उजड़ जाता. हादसे के बाद बस चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की जनकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर परिजन समेत भारी संख्या में लोक जुट गये. आक्रोसित लोगों ने एसएच 73 को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. वहीं लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.