सारण : छपरा में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन लागातार स्थानीय लोगों पर कड़ी निगाह बनाये हुये है. जिन लोगों में कोरोना का कोई भी लक्षण दिखाई पड़ रहा है, उन्हें डाक्टरों की देखरेख में रखा जा रहा है, ताकि इस संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.
5639 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
छपरा में इस संक्रमण के कारण अभी तक होम क्वारन्टाइन में 9 हजार 382 और स्कूलों में 5639 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है. वहीं दो आइसोलेशन वार्ड भी बनाये गये हैं. जबकि 16 लोगों को जिला से क्वारन्टाइन किया गया है. छपरा से 180 व्यक्ति के सैम्पल को पीएमसीएच भेजा गया है, जिसमें 51 व्यक्ति की रिपोर्ट आ चुकी है और अभी तक एक पॉजिटिव व्यक्ति पाया गया है. ये पॉजिटिव व्यक्ति जिले के इसुआपुर के चांदपुरा का रहने वाला है.
लॉकडाउन का पूरी तरह से करें पालन
इस व्यक्ति के पॉजिटिव मिलने के बाद पुरे इलाके को सील कर दिया गया हैं और डाक्टरों सहित पुरा जिला प्रशासन यहां लगा हुआ है. इस गांव के तीन किमी की परिधि में आने वालो सभी घरों और अन्य जगह पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, यहां किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है. वहीं, अधिकारियो ने अपील करते हुये कहा कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और अपने-अपने घरों मे ही रहे.