सारण: बिहार के सारण जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर (Accident In Saran) देखने को मिला है. यहां पर दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें सवार आठ लोग घायल हो गए हैं. घटना मसरख थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Saran: भतीजे के लिए केक लाने गया था बाजार, हाईवा ने ले ली जान
यहां के लखनपुर पानापुर तरैया नहर रोड पर सोमवार को स्कॉर्पियो और हुंडई कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को क्षतिग्रस्त गाड़ियों से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.
स्कॉर्पियों में सवार घायलों की पहचान सिवान जिले के लकरी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के गोपालपुर नवादा गांव निवासी कामेश्वर सिंह (60 वर्ष), इंदू देवी (50 वर्ष), अंकित सिंह (18 वर्ष) और गोपालगंज के डुमरी गांव की पुतुल देवी के रूप में हुई है. वहीं हुंडई कार सवार पटना से बेतिया जा रहे थे. कार में सवार चारों व्यक्ति बैंक प्रबंधक हैं. गोपालगंज के रास्ते बेतिया जा रहे चारों घायल सावन पर्व को लेकर मरहौरा सिल्हौरी में जलाभिषेक करने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- सारण: बाजार से लौट रहे दादा की सड़क दुर्घटना में मौत, पोता घायल
फिलहाल क्षतिग्रस्त गाड़ियों को पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से हटा दिया. इसके आवागमन शुरू कर दिया गया है. गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.