ETV Bharat / state

Saran News: ओवरलोड ट्रकों से 75 लाख रुपए जुर्माने की वसूली, परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई

बिहार के सारण में परिवहन विभाग ने बालू लदे ओवरलोड ट्रकों से 75 लाख रुपए जुर्माना वसूला है. इस दौरान 31 ट्रकों को जब्त कर थाने लाया गया. मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि यह अब तक का सबसे ज्यादा जुर्माना वसूल किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 9:13 PM IST

सारणः बिहार के सारण में ओवरलोड ट्रक से जुर्माना वसूली की कार्रवाई जारी है. ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को लेकर परिवहन विभाग काफी सख्त है. लगातार कार्रवाई की जा रही है. परिवहन विभाग ने शनिवार को सहाजीतपुर थाना क्षेत्र और उसके अंतर्गत कई अन्य जगहों पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों की चेकिंग की गई. इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों जिसमें एनफोर्समेंट अधिकारी, एमवीआई, और जिला परिवहन अधिकारी समेत कई अधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा पर बिहार सरकार ने ठोंका जुर्माना, इतना लगाया फाइन, जानें मामला

विशेष अभियान चलायाः सहाजीतपुर क्षेत्र और उसके आसपास परिवहन विभाग के अधिकारियों में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया. इस अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गई. बालू माफिया गाड़ी को सड़क किनारे लगा कर फरार हो गए थे. इस दौरान परिवहन अधिकारियों ने लगातार सड़कों पर अवैध बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया.

31 ट्रकों जब्त कर थाने लायाः सारण के मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि आज इस अभियान में सबसे ज्यादा 43 गाड़ियां पकड़ी गई हैं. जुर्माने के रूप में अब तक का सर्वाधिक 75 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है. ओवरलोडेड ट्रकों को लॉक करके भागे 31 ट्रकों का ताला तोड़कर उसे सहाजीतपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है.

"ओवरलोड ट्रक के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. जांच के दौरान 43 गाड़ियां पकड़ी गई है. इन सभी गाड़ियों से 75 लाख 50 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है. यह जुर्माना अन्य दिन से रिकॉड ज्यादा है. कई ट्रक चालक गाड़ी को खड़ा कर फरार हो गया. इस तरह के 31 गाड़ियों को जब्त कर थाने के सुुपुर्द कर दिया गया है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा." -संतोष कुमार, मोटरयान निरीक्षक, सारण

सारणः बिहार के सारण में ओवरलोड ट्रक से जुर्माना वसूली की कार्रवाई जारी है. ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को लेकर परिवहन विभाग काफी सख्त है. लगातार कार्रवाई की जा रही है. परिवहन विभाग ने शनिवार को सहाजीतपुर थाना क्षेत्र और उसके अंतर्गत कई अन्य जगहों पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों की चेकिंग की गई. इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों जिसमें एनफोर्समेंट अधिकारी, एमवीआई, और जिला परिवहन अधिकारी समेत कई अधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा पर बिहार सरकार ने ठोंका जुर्माना, इतना लगाया फाइन, जानें मामला

विशेष अभियान चलायाः सहाजीतपुर क्षेत्र और उसके आसपास परिवहन विभाग के अधिकारियों में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया. इस अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गई. बालू माफिया गाड़ी को सड़क किनारे लगा कर फरार हो गए थे. इस दौरान परिवहन अधिकारियों ने लगातार सड़कों पर अवैध बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया.

31 ट्रकों जब्त कर थाने लायाः सारण के मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि आज इस अभियान में सबसे ज्यादा 43 गाड़ियां पकड़ी गई हैं. जुर्माने के रूप में अब तक का सर्वाधिक 75 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है. ओवरलोडेड ट्रकों को लॉक करके भागे 31 ट्रकों का ताला तोड़कर उसे सहाजीतपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है.

"ओवरलोड ट्रक के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. जांच के दौरान 43 गाड़ियां पकड़ी गई है. इन सभी गाड़ियों से 75 लाख 50 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है. यह जुर्माना अन्य दिन से रिकॉड ज्यादा है. कई ट्रक चालक गाड़ी को खड़ा कर फरार हो गया. इस तरह के 31 गाड़ियों को जब्त कर थाने के सुुपुर्द कर दिया गया है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा." -संतोष कुमार, मोटरयान निरीक्षक, सारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.