सारण(छपरा): जिले के बनियापुर थाना के अंतर्गत पुछरी बाजार में विगत 14 अगस्त को हुये लूटकांड में शामिल 7 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, गल्ले से लूटे गये 64 हजार रुपये के साथ ही एक देशी कट्टा, एक रिवाल्वर और दो गोली भी बरामद की है.
एसपी ने दी घटना की जानकारी
वहीं, आज पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की 14 अगस्त को बनियापुर थाना क्षेत्र से कुछ बेलोरों सवार अपराधियों ने एक गल्ला व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था और इस दौरान इलाके में दहशत फैलाने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग भी की थी. जिसकी सूचना गल्ला व्यापारी ने बनियापुर थाना क्षेत्र और अगल बगल के सभी थाना को दी थी.
सांसद के सुरक्षा कर्मियों ने निभाई अहन भूमिका
उन्होंने बताया कि इसी बीच महाराज गंज के सांसद भी इसी इलाके में थे और यह सूचना उनको भी मिली. सांसद अपने काफिले के साथ जा रहे थे, तभी यह बोलेरो गाड़ी आती दिखाई पड़ी, तो सांसद के सुरक्षा दस्ते ने अपने वाहनों को तिरछा खड़ा करके इन्हें रोक लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों को देखकर अपराधी भागने लगे, जिनमें से 2 अपराधियों को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया और व्यापारी से लूटा गया गल्ला भी बरामद कर लिया, जिसके बाद इन अपराधियों को बनियापुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, इन चोरों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की गई है.
चोरों की हुई पहचान
वहीं, पकड़े गए अपराधियों की पहचान दिघवारा थाना निवासी दानिश, सुखदेव, सुधीर और विवेक के रूप में हुई है. जबकि, सुधीर कुमार गिरी, मोहित कुमार और रोहित कुमार छपरा के नगर थाना के कटहरी बाग के निवासी है. वहीं, इन अपराधियों को पकड़ने में नगर थाना प्रभारी विमल कुमार, रितेश कुमार मिश्रा और हरकिशोर सिंह थाना प्रभारी बनियापुर, मिहिर कुमार सिंह और विजय कुमार सिंह दिघवारा थाना और नगर थाना के कई पुलिसकर्मियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है.