ETV Bharat / state

VIDEO: जंगल में पिकनिक मनाने जाना 6 लड़कों को पड़ा भारी, कान पकड़कर करनी पड़ी उठक-बैठक - कान पकड़कर उठक -बैठक

डीएफओ ने सभी लड़कों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया और सब लड़कों का नाम नोट कर जंगल में पिकनिक मनाने के लिए जाने से मना कर दिया. साथ ही उन्होंने लड़कोंं को हिदायत देकर वहां से वापस जाने को कह दिया.

कान पकड़कर उठक-बैठक करते लड़के
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 11:26 PM IST

रोहतास: जिले के कैमूर पहाड़ी पर 6 लड़कों को पिकनिक मनाने जाना महंगा पड़ गया. मामला दरीगांव के भखोरवा जंगल का है, जहां जिला वन पदाधिकारी ने उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया और फिर से जंगल में नहीं आने की हिदायत देकर छोड़ दिया.

rohtas news
वन विभाग के तरफ से जारी आवश्यक दिशा निर्देश

पिकनिक मनाने गए थे लड़के
बताया जाता है कि सासाराम के 6 लड़के बाइक से अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कैमूर पहाड़ी पर जा रहे थे. वहीं, रोहतास के डीएफओ प्रदुम्न गौरव भी उसी रास्ते में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान डीएफओ की नजर इन युवाओं पर पड़ी, तो उन्होंने सभी को रोका और उनका सामान चेक करवाया. उन सबों के पास से खाना बनाने का सामान, चाकू, छुरी, बर्तन, तिरपाल, प्लास्टिक के अलावा मछली पकड़ने का बंसी और अन्य सामान बरामद हुआ. इस पर डीएफओ ने इन लड़कों पर कार्रवाई की बात कही, तो सभी लड़के सकते में आ गए.

कान पकड़कर उठक-बैठक करते लड़के

लड़कों से करवाया उठक-बैठक
बाद में डीएफओ ने सभी लड़कों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया और सब लड़कों का नाम नोट कर जंगल में पिकनिक मनाने के लिए जाने से मना कर दिया. साथ ही डीएफओ ने लड़कों को हिदायत देकर वहां से वापस जाने को कह दिया. बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर स्थित जंगल में किसी भी तरह का शिकार वर्जित है. वहीं, वन विभाग ने जंगल में जा कर खाना बनाने और पिकनिक मनाने पर भी रोक लगाई है.

रोहतास: जिले के कैमूर पहाड़ी पर 6 लड़कों को पिकनिक मनाने जाना महंगा पड़ गया. मामला दरीगांव के भखोरवा जंगल का है, जहां जिला वन पदाधिकारी ने उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया और फिर से जंगल में नहीं आने की हिदायत देकर छोड़ दिया.

rohtas news
वन विभाग के तरफ से जारी आवश्यक दिशा निर्देश

पिकनिक मनाने गए थे लड़के
बताया जाता है कि सासाराम के 6 लड़के बाइक से अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कैमूर पहाड़ी पर जा रहे थे. वहीं, रोहतास के डीएफओ प्रदुम्न गौरव भी उसी रास्ते में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान डीएफओ की नजर इन युवाओं पर पड़ी, तो उन्होंने सभी को रोका और उनका सामान चेक करवाया. उन सबों के पास से खाना बनाने का सामान, चाकू, छुरी, बर्तन, तिरपाल, प्लास्टिक के अलावा मछली पकड़ने का बंसी और अन्य सामान बरामद हुआ. इस पर डीएफओ ने इन लड़कों पर कार्रवाई की बात कही, तो सभी लड़के सकते में आ गए.

कान पकड़कर उठक-बैठक करते लड़के

लड़कों से करवाया उठक-बैठक
बाद में डीएफओ ने सभी लड़कों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया और सब लड़कों का नाम नोट कर जंगल में पिकनिक मनाने के लिए जाने से मना कर दिया. साथ ही डीएफओ ने लड़कों को हिदायत देकर वहां से वापस जाने को कह दिया. बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर स्थित जंगल में किसी भी तरह का शिकार वर्जित है. वहीं, वन विभाग ने जंगल में जा कर खाना बनाने और पिकनिक मनाने पर भी रोक लगाई है.

Intro:Desk Bihar / Date:- 20 Oct 2019
From:- ravi Kumar / Sasaram
Slug:-bh_roh_02_saza_bh10023


रोहतास जिला के कैमूर पहाड़ी पर 6 लड़कों को पिकनिक मनाना महंगा पड़ गया। जब जिला वन अधिकारी ने उनसे उठक-बैठक करवाया। मामला दरीगांव के भखोरवा जंगल की है। Body:बताया जाता है कि सासाराम के 6 लड़के बाइक से अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कैमूर पहाड़ी पर जा रहे थे। साथ में खाना बनाने का सामान चाकू, छुरी, बर्तन, तिरपाल, प्लास्टिक के अलावे मछली पकड़ने के लिए बंसी तथा अन्य सामान भी उनके पास थी। रोहतास के DFO प्रदुम्न गौरव भी उसी रास्ते गस्त में जा रहे थे। जब डीएफओ की नजर इन युवाओं पर पड़ी, तो उन्होंने सभी को रोका तथा उनका सामान चेक किया। समान में खाना बनाने के बर्तन के अलावे चाकू, छुरी, मछली मारने के लिए बंसी भी मिला। तब सब को रोका तथा जब कारवाई की बात कही तो सभी लड़के सकते में आ गए।
बाद में DFO ने सभी 6 नौजवानों से उठक-बैठक कतवाया। सब लड़को का नाम नोट किया और हिदायत दे कर वहां से जाने दिया। बता दे कि कैमूर पहाड़ी पर स्थित जंगल में किसी प्रकार का शिकार वर्जित है। वहीं वन विभाग जंगल में जा कर खाना बनाने तथा पिकनिक मनाने पर भी रोक लगाई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.