रोहतास: जिले के कैमूर पहाड़ी पर 6 लड़कों को पिकनिक मनाने जाना महंगा पड़ गया. मामला दरीगांव के भखोरवा जंगल का है, जहां जिला वन पदाधिकारी ने उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया और फिर से जंगल में नहीं आने की हिदायत देकर छोड़ दिया.
पिकनिक मनाने गए थे लड़के
बताया जाता है कि सासाराम के 6 लड़के बाइक से अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कैमूर पहाड़ी पर जा रहे थे. वहीं, रोहतास के डीएफओ प्रदुम्न गौरव भी उसी रास्ते में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान डीएफओ की नजर इन युवाओं पर पड़ी, तो उन्होंने सभी को रोका और उनका सामान चेक करवाया. उन सबों के पास से खाना बनाने का सामान, चाकू, छुरी, बर्तन, तिरपाल, प्लास्टिक के अलावा मछली पकड़ने का बंसी और अन्य सामान बरामद हुआ. इस पर डीएफओ ने इन लड़कों पर कार्रवाई की बात कही, तो सभी लड़के सकते में आ गए.
लड़कों से करवाया उठक-बैठक
बाद में डीएफओ ने सभी लड़कों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया और सब लड़कों का नाम नोट कर जंगल में पिकनिक मनाने के लिए जाने से मना कर दिया. साथ ही डीएफओ ने लड़कों को हिदायत देकर वहां से वापस जाने को कह दिया. बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर स्थित जंगल में किसी भी तरह का शिकार वर्जित है. वहीं, वन विभाग ने जंगल में जा कर खाना बनाने और पिकनिक मनाने पर भी रोक लगाई है.