छपरा: सारण जिला के विभिन्न इलाकों में लूट की घटना को अंजाम दे रहे गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने 6 लुटेरा को भी गिरफ्तार किया है. छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम देकर बच निकल रहे इस आपराधिक गिरोह ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों को इकठ्ठा करने का काम कर रहे थे. लेकिन सारण पुलिस ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश की नीति' पर घमासान, JDU ने PM मोदी को ठहराया जिम्मेदार, लगे हाथ RJD ने भी कसा तंज
गिरफ्तार आरोपियों के पास ने पुलिस ने लूटी गई 9 बाइक को जब्त किया है. पकड़े गए आरोपियों में सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र के पंचपतरा गांव निवासी रवि राय, जखुआ गांव निवासी अनु मांझी और टेकनिवास गांव निवासी चंदन यादव के साथ पड़ोसी जिला सिवान के चैनपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी जनमजय राय शामिल हैं.
जांच में जुटी पुलिस
एसपी सारण संतोष कुमार ने बताया कि कोपा थाना क्षेत्र के पोखरभिण्डा गांव निवासी कुख्यात अपराधी अभिषेक मांझी उर्फ अविनाश राज और मझवालिया गांव निवासी आनन्द कुमार उर्फ भोला को लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.