ETV Bharat / state

महिला दिवस पर 7272 लोगों का टीकाकरण, अब तक कुल 40 हजार लोगों ने लिया कोरोना वैक्सीन - Third stage of vaccination in Saran

महिला दिवस के मौके पर जिले में कुल 7272 लोगों को टीका लगाया गया. वहीं, अबतक जिले में कुल 40260 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:25 PM IST

सारण: जिले में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत होने के बाद लोगों को टीका लगाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. जिले में बुजुर्गों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं, छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्करों का भी टीकाकरण किया जा रहा है. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विशेष रूप से महिलाओं के लिए टीकाकरण का आयोजन किया गया था. जिसमें 60 साल से अधिक या 45 से 59 साल तक की वैसी महिलाएं जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है उनका टीकाकरण किया गया,

यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने लिया कोरोना का टीका, किसानों से की लेने की अपील

महिला दिवस के मौके पर 7272 लोगों को लगा टीका
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया महिला दिवस के मौके पर कुल 7272 लोगों का टीका लगाया गया. इस आंकड़े के साथ सारण ने बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया. जिले के सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी, सीएचसी रेफरल और अनुमंडलीय अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है. इसके अलावा निजी अस्पताल में भी निशुल्क टीका लगाया जा रहा है.

अब तक जिले में 40260 लाभार्थियों का हुआ टीकाकरण
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी भानू शर्मा ने बताया जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी. अब जिले में तीसरा चरण शुरू हो चुका है. जिले में 8 मार्च तक कुल 40260 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है. जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, आईसीडीसीएसकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्ग शामिल हैं.

महिला दिवस पर 7272 लोगों का टीकाकरण, अब तक कुल 40 हजार लोगों ने लिया कोरोना वैक्सीन

सारण: जिले में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत होने के बाद लोगों को टीका लगाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. जिले में बुजुर्गों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं, छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्करों का भी टीकाकरण किया जा रहा है. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विशेष रूप से महिलाओं के लिए टीकाकरण का आयोजन किया गया था. जिसमें 60 साल से अधिक या 45 से 59 साल तक की वैसी महिलाएं जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है उनका टीकाकरण किया गया,

यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने लिया कोरोना का टीका, किसानों से की लेने की अपील

महिला दिवस के मौके पर 7272 लोगों को लगा टीका
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया महिला दिवस के मौके पर कुल 7272 लोगों का टीका लगाया गया. इस आंकड़े के साथ सारण ने बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया. जिले के सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी, सीएचसी रेफरल और अनुमंडलीय अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है. इसके अलावा निजी अस्पताल में भी निशुल्क टीका लगाया जा रहा है.

अब तक जिले में 40260 लाभार्थियों का हुआ टीकाकरण
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी भानू शर्मा ने बताया जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी. अब जिले में तीसरा चरण शुरू हो चुका है. जिले में 8 मार्च तक कुल 40260 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है. जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, आईसीडीसीएसकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्ग शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.