सारण(छपरा): बिहार के सारण में ट्रकों की चेकिंग के दौरान ओवरलोड पाए जाने पर 35 ट्रकों को (Overload Truck Seize In Chapra) जब्त किया गया. साथ ही 8 ड्राइवर सहित एक लाइनर की गिरफ्तारी हुई है. चेकिंग अभियान छपरा-मशरक स्टेट हाइवे 90 पर चलाया गया था. इस दौरान विशेष रूप से मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार (Marhaura SDO Yogendra Kumar) और डीएसपी इंद्रजीत बैठा की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में बालू से लदे 15 ओवरलोडेड ट्रक जब्त, वसूले गए 10 लाख के फाइन
छापेमारी में लाइनर गिरफ्तार: पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे ट्रकों को पासिंग कराने वाले एक लाइनर को कार के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव निवासी मुकेश शाही पिता अमरेश शाही के रूप में हुई है. इसके अलावा आठ ट्रकों ड्राइवरों को भी हिरासत में लिया गया है. एसडीओ मढ़ौरा योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सारण डीएम राजेश मीणा के आदेशानुसार मशरक थाना क्षेत्र के एसएच 90 पर लखनपुर गोलम्बर और प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने चेकिंग की गई थी.
20 लाख के अवैध बालू जब्त: पकड़े गए 35 ट्रकों से 34750 सीएफटी बालू बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित राशि 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि जप्त ट्रकों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में सीओ रविशंकर पांडेय के द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के बयान दर्ज करने के बाद मंडल कारा छपरा भेज दिया है. वहीं जब्त ट्रकों को थाने में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: माफिया के खिलाफ सारण में बड़ी कार्रवाई, बालू लदे 150 ट्रक जब्त, डेढ़ करोड़ का लगाया जुर्माना
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP