सारणः जिला पुलिस केंद्र सह बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए पारण परेड का आयोजन किया गया. एडीजी एके अंबेडकर (वायरलेस एंड तकनीकी सेवाएं) ने 294 सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलाई. इस दौरान 10 प्लाटून में बंटे सिपाहियों में काफी जोश देखने को मिला. परेड में आम लोगों के साथ जवानों के परिजन शामिल हुए और सिपाहियों की हौसला अफजाई की. यहां मौजूद लोगों ने सिपाहियों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया.
'सेवा भाव के साथ काम करने की अपील'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजी एके अंबेडकर ने कहा कि बिहार पुलिस सेवा में स्थायी रुप से नियुक्त होना किसी भी प्रशिक्षु के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर बिहार पुलिस सेवा ज्वाइन करने वाले सिपाहीयों से मानवीय संवेदना के साथ जुड़ कर सेवा भाव के साथ काम करने की अपील की. एडीजी ने कहा कि बिहार पुलिस का स्वर्णिम इतिहास रहा है. हमारे पास सबसे पुराना अश्व दस्ता है. जो कई अहम मौके पर सेवा दे चुका है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक साइंस का भी जन्म इसी बिहार की धरती से हुआ है. जिसका इस्तेमाल कर आज अनुसंधान के नए मापदंड स्थापित किए जा रहे हैं.
'294 वर्दीधारियों के लिए खास क्षण'
पुलिस अधीक्षक सह बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य हरकिशोर राय ने कहा कि 294 वर्दीधारियों के लिए यह एक खास क्षण है. उन्होंने कहा किसी भी तरह के प्रशिक्षण के दौरान तमाम उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. पासिंग आउट परेड में जिस अनुशासन के साथ प्रशिक्षु सिपाही कदमताल करते हैं. वहीं, उनके अंदर बेहतर पुलिसिंग की प्रतिबद्धता को जागृत करता है.
इंस्पेक्टर तक पदोन्नती
बता दें कि विभागीय परीक्षा में शामिल होकर बेहतर कार्य कर इंस्पेक्टर तक पदोन्नती प्राप्त की जा सकती है. वही सेवा काल के दौरान अपने कार्यों के बदौलत एक बेहतर मिसाल कायम करते हुए डीएसपी के पद तक पहुंचा जा सकता है. ऐसे में ईमानदारी, धैर्य और हिम्मत के साथ ड्यूटी का निर्वहन करना होगा.
प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले दल को पुरस्कृत भी किया गया. इस दौरान एडीजी एके अंबेडकर, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस कप्तान हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी (गोपालगंज), प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार मौजूद थे.