सारण: बलिया मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान मांझी थाना की पुलिस ने 28 किलो 300 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किए हैं. इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा ज्वेलरी लूट कांड पर सियासत, सरकार और विपक्ष में घमासान
पुलिस ने बताया कि ये जेवर वाराणसी से तस्करी कर लाए जा रहे थे. इसे कार में बने तहखाने में छिपाकर लाया जा रहा था. छपरा शहर में ही इसकी डिलीवरी देनी थी.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि आयकर विभाग की ओर से जांच पड़ताल के बाद विभागीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सामान जब्त कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.