ETV Bharat / state

छपरा में 251 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ का आयोजन, लाखों की संख्या में जुट रहे श्रद्धालु - bihar news

छपरा में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ (251 Kundiya Virat Gayatri Mahayagya) का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से श्रद्धालुओं का जुटान हो रहा है. महायज्ञ को लेकर 6 महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी. बता दें कि यज्ञ में आने वाले लगभग 25 हजार लोगों के रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है.

251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 9:24 PM IST

छपरा में 251 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ का आयोजन

छपरा: बिहार के छपरा जिले के मस्तीचक में तीन दिनों तक चलने वाले 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया. महायज्ञ में देश भर से गायत्री परिवार से जुड़े लोगों और श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है. महायज्ञ की शुरूआत होते के साथ ही यहां मेले जैसा माहौल हो गया है. विशाल भूभाग पर इस महा यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें लाखों लोग यहां पहुंच रहे है.

श्रद्धालुओं के रहने-खाने की व्यवस्था: गायत्री परिवार द्वारा इस महायज्ञ को लेकर लगभग 25 हजार लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था के साथ परिवहन और अन्य सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है. इसके साथ ही अखंड ज्योति नेत्र हॉस्पिटल की तरफ से भी सारी व्यवस्था की गई है. बता दें कि इतना बड़ा आयोजन जिले में पहली बार किया जा रहा है. लगभग 6 महीने पहले से ही यहां पर सारी तैयारी की जा रही थी.

गायत्री यज्ञ में देश भर से आए श्रद्धालुओं
गायत्री यज्ञ में देश भर से आए श्रद्धालुओं

यज्ञ-हवन का कार्यक्रम: इस महा कुंडीय यज्ञ में भाग लेने के लिए गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं का जुटान हो रहा है. यज्ञ का कार्यक्रम सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है, वहीं शाम 3 बजे से लेकर 6 बजे तक दूसरे सत्र में हवन का कार्यक्रम होगा. गायत्री परिवार के लोगों के द्वारा महा यज्ञ में प्रवचन और सत्संग का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार को महायज्ञ के शुरू होने से पहले 1001 महिलाओं ने 3KM लंबी कलश यात्रा निकाली थी, जिसमे हजारों लोगों ने भाग लिया था.



पहुंचेंगे बिहार के उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल: वहीं गुरुवार को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के नए बिल्डिंग और नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन करने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर यहां पहुंच रहे हैं. जिनकी सुरक्षा को लेकर यज्ञ समिति और प्रशासन की ओर से तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है. महायज्ञ को लेकर दूर-दूर से आए लोगों में काफी उत्साह है.

प्रसाद खरीदने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़
प्रसाद खरीदने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़


पढ़ें: गोपालगंज में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

छपरा में 251 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ का आयोजन

छपरा: बिहार के छपरा जिले के मस्तीचक में तीन दिनों तक चलने वाले 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया. महायज्ञ में देश भर से गायत्री परिवार से जुड़े लोगों और श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है. महायज्ञ की शुरूआत होते के साथ ही यहां मेले जैसा माहौल हो गया है. विशाल भूभाग पर इस महा यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें लाखों लोग यहां पहुंच रहे है.

श्रद्धालुओं के रहने-खाने की व्यवस्था: गायत्री परिवार द्वारा इस महायज्ञ को लेकर लगभग 25 हजार लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था के साथ परिवहन और अन्य सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है. इसके साथ ही अखंड ज्योति नेत्र हॉस्पिटल की तरफ से भी सारी व्यवस्था की गई है. बता दें कि इतना बड़ा आयोजन जिले में पहली बार किया जा रहा है. लगभग 6 महीने पहले से ही यहां पर सारी तैयारी की जा रही थी.

गायत्री यज्ञ में देश भर से आए श्रद्धालुओं
गायत्री यज्ञ में देश भर से आए श्रद्धालुओं

यज्ञ-हवन का कार्यक्रम: इस महा कुंडीय यज्ञ में भाग लेने के लिए गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं का जुटान हो रहा है. यज्ञ का कार्यक्रम सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है, वहीं शाम 3 बजे से लेकर 6 बजे तक दूसरे सत्र में हवन का कार्यक्रम होगा. गायत्री परिवार के लोगों के द्वारा महा यज्ञ में प्रवचन और सत्संग का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार को महायज्ञ के शुरू होने से पहले 1001 महिलाओं ने 3KM लंबी कलश यात्रा निकाली थी, जिसमे हजारों लोगों ने भाग लिया था.



पहुंचेंगे बिहार के उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल: वहीं गुरुवार को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के नए बिल्डिंग और नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन करने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर यहां पहुंच रहे हैं. जिनकी सुरक्षा को लेकर यज्ञ समिति और प्रशासन की ओर से तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है. महायज्ञ को लेकर दूर-दूर से आए लोगों में काफी उत्साह है.

प्रसाद खरीदने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़
प्रसाद खरीदने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़


पढ़ें: गोपालगंज में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.