सारण: गरखा प्रखंड के 17 पंचायतों में 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीण तबके के लोग परेशान है. वहीं, गरखा बाजार के सभी दुकानदार त्राहिमाम त्राहिमाम करते दिखे. जहां एक तरफ मोबाइल चार्जिंग की समस्या थी. वहीं, दूसरी तरफ ठंडी से निजात पाने के लिए लोग घर में बैठने को मजबूर दिखे. किसान भी बैठकर केी खेत पटवन के लिए बिजली का इंतजार करते रहे.
ये भी पढ़ें- विधायक सीएन गुप्ता ने किया खनुआ नाले का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
अधिकारियों ने नहीं ली सुध
विद्युत विभाग ऑफिस में फोन करने के बाद भी किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिलता था. ना कोई बताने वाला था कि बिजली क्यों ठप है और ना कोई सुनने वाला था कि लोग किस कारण से फोन कर रहे हैं. समस्या दिन भर बनी रही. आखिरकार 2 बजे के बाद थक हार कर के सभी लोग चुपचाप जिसको जो कार्य करना था, करने चले गए. लेकिन बिजली ऑफिस की ओर से कोई मैसेज नहीं आया जिससे पता चल सके की विद्युत आपूर्ति ठप क्यों है.