सारण: प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है, इसको देखते हुये प्रशासन लोगों से नदी किनारे जाने मना कर रहा है, लेकिन लोगों प्रशासन कि एक नही सुन रहे है. इसी बीच सारण जिले के 2 अलग-अलग क्षेत्रों में 2 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. पहला मामला परसा प्रखंड के बलिगांव से सामने आया है, तो वहीं दूसरा मामला मढ़ौरा थाना क्षेत्र से सामने आया है.
- परसा प्रखंड में एक युवती की पानी में डूबने से मौत
परसा प्रखंड के बलिगांव में गुरुवार को गंडक नदी में डूबने से एक 16 बर्षीय किशोरी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दादा और पोती दोनों सब्जी तोड़ने खेत में जा रहे थे, इसी बीच पैर फिसलने से किशोरी नदी में गिर गई. वहीं, पोती को बचाने के प्रयास में दादा भी डूबने लगे, लेकिन इसी बीच आस-पास खड़े लोगों ने दादा को बचा लिया, लेकिन पोती पानी में डूब गई. वहीं, नेता राकेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना सीओ और डीएम को दे दी गई है.
नहीं मिल पाया युवती का शव
वहीं, घंटो इंतजार करने के बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से शव बरामद करने का प्रयास अभी भी जारी है. वहीं, जाप नेता शैलेंद्र राय ने कहा कि हम इस मामले में एनडीआरएफ की टीम के साथ शव बरामद कार्य में जुटेंगे और किसी भी हाल में युवती के शव को बरामद कर के रहेंगे.
- मढौरा थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से युवक की मौत
मढौरा थाना क्षेत्र के चंचना में गहरे पानी में डुब ने से एक युवक की मौत हो गयी है.मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम युवक सौच के लिये घर से निकला था. इसी बीच घर के बगल में ही एक गड्ढे में पैर फिसलने से युवक उसमें जा गिरा. युवक के बहुत देर तक वापस ना आने पर युवक के परिजनों ने गांव वालों के साथ उसे ढूढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता ना चला.
परिवार में पसरा मातम
वहीं, सुबह गांव वालों को पानी में एक डुबा हुआ शव दिखा. इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं, युवक की पहचान चंनना निवासी शिवदत्त राम के 23 वर्षीय पुत्र प्रदीप राम के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद से युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.