सारण: जिले में लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है. हर दिन अपराधी किसी न किसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला सोनपुर का है, जहां मंगलवार को लुटेरे सीएसपी संचालक से 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. हरिहरनाथ ओपी पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
![घटनास्थल पर पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sar-sonpurmecspsedolakhkiloot-eid-bh-10022_23032021193701_2303f_1616508421_1093.jpg)
ये भी पढ़ें: तेजस्वी बोले- बिना वारंट गिरफ्तारी का अधिकार पहले से, किसे बेवकूफ बना रहे CM नीतीश
दिनदहाड़े 2 लाख रुपये लूटे
घटना सोनपुर थाना के हरिहर नाथ मंदिर के पास की है. जहां अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी सेंटर से दो अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपये लूट लिये. लूटेरों के हाथों मेंं हथियार देखकर आसपास मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर देखने लगे. घटनास्थल से हरिहरनाथ पुलिस ओपी महज 20 फीट की दूरी पर है. हरिहर नाथ ओपी प्रभारी विभा रानी ने घटना के संबंध में बताया कि घटना तीन बजे के आसपास की है. इसके साथ ही उन्होंने अज्ञात अपराधियों की ओर से फायरिंग की घटना की पुष्टि की.
इसे भी पढ़ें: धरना दे रहे विधायक को पुलिस ने पीटा, 'माननीय' को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल
सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान
हरिहर नाथ ओपी प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. सीसीटीवी के माध्यम से अज्ञात अपराधियों एवं संदिग्धों की पहचान की जा रही है. घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस एवं दो खाली खोखा बरामद किया गया है. बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र के व्यवस्थापक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिस समय यह घटना घटी, उस समय ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर ग्राहक मौजूद थे. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस चौकी के सामने अपराधी हथियार के बल पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.