ETV Bharat / state

जयंती विशेष: लौंडा डांस को दिलायी प्रसिद्धि, भोजपुरी को पूरे विश्व में भिखारी ठाकुर ने किया फेमस - bhikhari thakur biography

भोजपुरी के शेक्सपियर की आज 135वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. बहुआयामी प्रतिभा के धनी भिखारी ठाकुर की रचनाओं में बिदेशिया जैसे विश्वप्रसिद्ध नाटक शामिल हैं. भले ही भिखारी ठाकुर को अक्षर ज्ञान कम था लेकिन उनकी रचनाओं के सामने बड़े बड़े विद्वानों भी टिक नहीं पाते थे. जानिए भिखारी ठाकुर की जिंदगी से जुड़ी खास बातें. ( Bhikhari Thakur Biography) (Bhikhari Thakur Birth Anniversary)

Bhikhari Thakur Biography
Bhikhari Thakur Biography
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 12:58 PM IST

भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की जयंती

सारण: भोजपुरी के शेक्सपियर (Shakespeare of Bhojpuri Bhikhari Thakur) कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की रविवार को 135वीं जयंती है. लोक कवि कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर का जन्म 18 दिसंबर को बिहार के सारण जिले के कुतुबपुर दियारा गांव में हुआ था. वे काफी कम पढ़े लिखे थे लेकिन उनकी शैली और बात करने का तरीका ठेठ गंवई स्टाइल का था, जिससे उनकी बातें लोगों के काफी समझ में आती थी. अपनी रचनाओं के जरिए भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी को पूरे विश्व में एक खास पहचान दिलवायी. (135th Birth Anniversary of Bhikhari Thakur )

Bhikhari Thakur Birth Anniversary
भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर

पढ़ें- भोजपुरी के शेक्सपियर​ भिखारी ठाकुर के शिष्य रामचंद्र मांझी पद्मश्री से सम्मानित

ठेठ अंदाज ने दी अलग पहचान: ग्रामीण परिवेश से जुड़े होने के कारण वे काफी लोकप्रिय थे. भिखारी ठाकुर ने जो उस समय समरस समाज की कल्पना की थी और समाज का स्वरूप कैसा होना चाहिए जिसको अपने नाटक और नौटंकी के माध्यम से चित्रित किया था, वह आज के वास्तविक जीवन में सफलीभूत होता दिखाई दे रहा है.

135th Birth Anniversary of Bhikhari Thakur
भिखारी ठाकुर का था ठेठ अंदाज

सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार: भिखारी ठाकुर ने अपनी रचनाओं और गीतों से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आजीवन प्रयास किया. खास बात ये कि भिखारी ठाकुर के लोकगीतों के केंद्र में न सत्ता थी और ना ही सत्ता पर काबिज रहनुमाओं के लिये चाटुकारिता भरे शब्द. जिंदगी भर उन्होंने समाज में मौजूद कुरीतियों पर अपनी कला और संस्कृति के माध्यम से कड़ा प्रहार किया. लोककवि के नाम और उनकी ख्याति को अपनी राजनीति का मापदंड बनाकर वोट बैंक भुनाने वाले राजनेताओं ने भिखारी ठाकुर के गांव के उत्थान को लेकर यूं तो कई वादे किए, लेकिन वे सभी मुंगेरी लाल के हसीन सपनों की तरह हवा-हवाई साबित हुए. यही कारण है कि सरकारी उदासीनता ने भिखारी ठाकुर की रचनाओं और उनकी प्रासंगिकता को एक बार फिर संघर्ष के दौर में लाकर खड़ा कर दिया है.

Shakespeare of Bhojpuri Bhikhari Thakur
भिखारी ठाकुर की 135वीं जयंती

नहीं हुआ भिखारी ठाकुर के गांव का विकास: स्वर्गीय भिखारी ठाकुर के कुतुबपुर दियारा गांव की तस्वीर आज तक नहीं बदली. गांव दियारा क्षेत्र में है इसलिए साल के 6 महीने से ज्यादा समय तक बाढ़ का पानी यहां पर भरा रहता है. जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक वर्ष भिखारी ठाकुर चौक पर उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण होता है और उनके गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. उनके घर को पूरी तरह से सजाया जाता है लेकिन आज भी भिखारी ठाकुर के परिजनों को इस बात का दर्द है कि सरकार उनके लिए कोई ठोस कार्य नहीं करती है. उनके गांव का विकास भी सही तरह से नहीं हुआ है. भिखारी ठाकुर के परपौत्र वेद प्रकाश ठाकुर का कहना है कि सरकार से जो सुविधा मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पा रही है.

"सरकार से हमें कोई सुविधा नहीं मिलती है. जिला प्रशासन और कला संस्कृति विभाग के माध्यम से उनकी जयंती मनाई जा रही है. यह हमारे लिए गौरव की बात है. जहां तक सुविधा की बात है वो ना के बराबर है. सड़क का जहां तक सवाल है प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत काम लगा हुआ है. देखना होगा कि ये कब तक बन पाता है."- वेद प्रकाश ठाकुर, भिखारी ठाकुर के परपौत्र

स्त्री प्रधान रचनाएं.. पुरुष निभाते थे भूमिका: ठाकुर की रचनाएं स्त्री प्रधान होती थीं ,लेकिन उनके नाटक की सबसे खास बात यह होती थी कि उनकी रंग मंडली में कोई भी स्त्री पात्र नहीं होती थी. स्त्रियों की भूमिका में पुरुष अपना प्रदर्शन करते थे. भिखारी ठाकुर ने ही लौंडा नाच को प्रसिद्धि दिलायी थी. उनकी प्रमुख रचनाओं में बिदेशिया, बेटी बेचवा, भाई विरोध, पिया निसैल, गेबर घिचोर और गंगा स्नान, विधवा विलाप, शंका समाधान, कलयुग प्रेम, नेटुआ नाच प्रमुख हैं. 83 साल की उम्र में 10 जुलाई 1971 को 'भोजपुरी के शेक्सपियर' भिखारी ठाकुर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की जयंती

सारण: भोजपुरी के शेक्सपियर (Shakespeare of Bhojpuri Bhikhari Thakur) कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की रविवार को 135वीं जयंती है. लोक कवि कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर का जन्म 18 दिसंबर को बिहार के सारण जिले के कुतुबपुर दियारा गांव में हुआ था. वे काफी कम पढ़े लिखे थे लेकिन उनकी शैली और बात करने का तरीका ठेठ गंवई स्टाइल का था, जिससे उनकी बातें लोगों के काफी समझ में आती थी. अपनी रचनाओं के जरिए भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी को पूरे विश्व में एक खास पहचान दिलवायी. (135th Birth Anniversary of Bhikhari Thakur )

Bhikhari Thakur Birth Anniversary
भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर

पढ़ें- भोजपुरी के शेक्सपियर​ भिखारी ठाकुर के शिष्य रामचंद्र मांझी पद्मश्री से सम्मानित

ठेठ अंदाज ने दी अलग पहचान: ग्रामीण परिवेश से जुड़े होने के कारण वे काफी लोकप्रिय थे. भिखारी ठाकुर ने जो उस समय समरस समाज की कल्पना की थी और समाज का स्वरूप कैसा होना चाहिए जिसको अपने नाटक और नौटंकी के माध्यम से चित्रित किया था, वह आज के वास्तविक जीवन में सफलीभूत होता दिखाई दे रहा है.

135th Birth Anniversary of Bhikhari Thakur
भिखारी ठाकुर का था ठेठ अंदाज

सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार: भिखारी ठाकुर ने अपनी रचनाओं और गीतों से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आजीवन प्रयास किया. खास बात ये कि भिखारी ठाकुर के लोकगीतों के केंद्र में न सत्ता थी और ना ही सत्ता पर काबिज रहनुमाओं के लिये चाटुकारिता भरे शब्द. जिंदगी भर उन्होंने समाज में मौजूद कुरीतियों पर अपनी कला और संस्कृति के माध्यम से कड़ा प्रहार किया. लोककवि के नाम और उनकी ख्याति को अपनी राजनीति का मापदंड बनाकर वोट बैंक भुनाने वाले राजनेताओं ने भिखारी ठाकुर के गांव के उत्थान को लेकर यूं तो कई वादे किए, लेकिन वे सभी मुंगेरी लाल के हसीन सपनों की तरह हवा-हवाई साबित हुए. यही कारण है कि सरकारी उदासीनता ने भिखारी ठाकुर की रचनाओं और उनकी प्रासंगिकता को एक बार फिर संघर्ष के दौर में लाकर खड़ा कर दिया है.

Shakespeare of Bhojpuri Bhikhari Thakur
भिखारी ठाकुर की 135वीं जयंती

नहीं हुआ भिखारी ठाकुर के गांव का विकास: स्वर्गीय भिखारी ठाकुर के कुतुबपुर दियारा गांव की तस्वीर आज तक नहीं बदली. गांव दियारा क्षेत्र में है इसलिए साल के 6 महीने से ज्यादा समय तक बाढ़ का पानी यहां पर भरा रहता है. जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक वर्ष भिखारी ठाकुर चौक पर उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण होता है और उनके गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. उनके घर को पूरी तरह से सजाया जाता है लेकिन आज भी भिखारी ठाकुर के परिजनों को इस बात का दर्द है कि सरकार उनके लिए कोई ठोस कार्य नहीं करती है. उनके गांव का विकास भी सही तरह से नहीं हुआ है. भिखारी ठाकुर के परपौत्र वेद प्रकाश ठाकुर का कहना है कि सरकार से जो सुविधा मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पा रही है.

"सरकार से हमें कोई सुविधा नहीं मिलती है. जिला प्रशासन और कला संस्कृति विभाग के माध्यम से उनकी जयंती मनाई जा रही है. यह हमारे लिए गौरव की बात है. जहां तक सुविधा की बात है वो ना के बराबर है. सड़क का जहां तक सवाल है प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत काम लगा हुआ है. देखना होगा कि ये कब तक बन पाता है."- वेद प्रकाश ठाकुर, भिखारी ठाकुर के परपौत्र

स्त्री प्रधान रचनाएं.. पुरुष निभाते थे भूमिका: ठाकुर की रचनाएं स्त्री प्रधान होती थीं ,लेकिन उनके नाटक की सबसे खास बात यह होती थी कि उनकी रंग मंडली में कोई भी स्त्री पात्र नहीं होती थी. स्त्रियों की भूमिका में पुरुष अपना प्रदर्शन करते थे. भिखारी ठाकुर ने ही लौंडा नाच को प्रसिद्धि दिलायी थी. उनकी प्रमुख रचनाओं में बिदेशिया, बेटी बेचवा, भाई विरोध, पिया निसैल, गेबर घिचोर और गंगा स्नान, विधवा विलाप, शंका समाधान, कलयुग प्रेम, नेटुआ नाच प्रमुख हैं. 83 साल की उम्र में 10 जुलाई 1971 को 'भोजपुरी के शेक्सपियर' भिखारी ठाकुर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.