सारण: बैंक से पैसा लेकर घर जा रहे एक सीएसपी संचालक (CSP operator looted in Chhapra) को अपराधियो ने चाकू से हमला कर लाखो रुपये लूट लिए. घटना सारण जिले के अमनौर के सीमावर्ती क्षेत्र मढौरा स्थित नौतन बहेड़ा गाछी के पास एसएच 73 का है. घटना में घायल युवक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी निरसु नारायण सिंह के 45 वर्षीय पुत्र साधन देव सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- अररिया में CSP संचालक से 2 लाख की लूट, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी
सीएसपी संचालक है घायल युवक: जानकारी के मुताबिक घायल युवक साधन देव सिंह भावलपुर गांव में सीएसपी चलाते है. घटना के समय वे मढौरा के कर्णपुरा ग्रामीण बैंक से रुपए लेकर बैग में रख साइकिल से घर लौट रहे थे. जिसके बाद अपराधियों ने उनके साथ लूट पाट की घटना को अंजाम दिया.
पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी: बताया जा रहा है कि बहेरा गाछी के पास चार अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे. जैसे ही युवक वहां पहुंचा चारो अपराधियो ने उन्हें रोक कर बैग छिनने की कोशिश करने लगे. बैग नही देने पर अपराधियों ने दो से तीन बार चाकू से उनपर हमला कर दिया. जिससे युवक जमीन पर गिरकर तड़पने लगे. मोके का फायदा उठाकर अपराधी बैग से पैसा निकालकर फरार हो गए.
खून से लथफ्थ दौड़ते हुए गांव पहुंचा युवक: जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान घायल सीएसपी संचालक खून से लथफ्थ दौड़ते हुए अपने गांव तक पहुंचे और गिर पड़े. स्थानीय लोगो ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए आनन फानन में उन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर (Community Health Center Amnore) लाया. जहां प्राथमिक उपच्रार के बाद डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया.
अपराधियों ने लूटे डेढ़ लाख रुपए: पीड़ित के परिजनों के मुताबिक युवक बैंक से ढाई लाख रुपए की निकासी कर साइकिल से लौट रहे थे. जिसके बाद अपराधियो ने चाकू से हमला कर डेढ़ लाख रुपए छीन लिए. इस घटना के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिससे लोगो मे आक्रोश है.
ये भी पढ़ें- CSP संचालक से कट्टे की नोंक पर 2.89 लाख की लूट, मोबाइल और बाइक की चाबी भी छीना