सारण: छपरा में वाहनों के चेकिंग (Vehicle Checking In Chapra) के दौरान बीते 24 घंटे में लगभग 40 व्यवसायिक वाहनों को पकड़ कर उन पर लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपये का जुर्माना (1 Crore 40 Lakh Fine) किया गया है. इसको लेकर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण जिला के मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जिले में ये अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है.
ये भी पढ़ें- बालू खनन के लिए 8 जिलों का टेंडर जारी, 4 दिसंबर को एजेंसियों का चयन
पुलिस को सूचना मिली थी कि बहुत सी अवैध गाड़ियां अवैध बालू लेकर जा रही है. जिसके बाद टीम ने सभी को पकड़ने की योजना बनाई. जैसे ही ओवर लोडेड ट्रक भेल्दी से गुजर रहे थे, सूचना के आधार पर खनन विभाग और परिवहन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से भेल्दी थाना की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर सभी ट्रकों को जब्त कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- बालू की 4 गुना कीमत चुका रहे लोग, लखीसराय के क्यूल नदी घाट पर लगी रोक हटाने की मांग
परिवहन विभाग ने लगभग 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि खनन विभाग के द्वारा लगभग एक करोड़ का जुर्माना लगाया है. इस प्रकार बालू लदे इन ट्रकों पर दोनों विभागों के द्वारा अब तक का सबसे ज्यादा जुर्माना लगाया गया है. वहीं जिला मोटर यान निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बालू से लदे कई ओवर लोडेड ट्रकों को भेल्दी के पास से पकड़ा गया है.
"बुधवार को सूचना मिली थी कि बहुत सी अवैध गाडियां अवैध बालू लिए जा रही है. हमारी टीम ने सारी गाड़ियों को पकड़ लिया है,हालांकि मौके से ड्राइवर भाग निकले. परिवहन विभाग ने 40 लाख जुर्माना लगाया है. वहीं खनन विभाग ने 1 करोड़ का जुर्माना लगाया है. अब प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है."- संतोष कुमार मोटर यान निरीक्षक
वहीं खनन विभाग और परिवहन विभाग के द्वारा इन ओवर लोडेड ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए पहले उन्हें जब्त किया गया और उसके बाद उन ट्रकों पर और ट्रक चालक व मालिकों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है. गुरुवार को सभी ट्रकों और चालकों पर कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 40 लाख का जुर्माना किया गया है.
नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप