समस्तीपुर: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. जिसके कारण लगातार लूट, हत्या और डकैती के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है. जहां नमाज पढ़ने जा रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या (man shot dead in Samastipur) कर दी गई. घटना कल्याणपुर थाना के रतवारा गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, दुकान बंदकर लौट रहा था घर
अपराधियों ने मारी गोली: समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में बुधवार तड़के तीन चार की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने नमाज पढ़ने जा रहे एक शख्स को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शख्स की पहचान गांव के मोहम्मद जफीर के 40 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दुलारे के रूप मे हुई है. मृतक कोलकाता के एक निजी कंपनी में चालक का काम करता था. वह एक सप्ताह पहले ही घर रतवारा लौटा था. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक कोलकाता में काम करने से पहले दुबई में रहता था. लॉकडाउन के दौरान वो वापस देश लौटा था.
हत्या के बाद ग्रामीणों का हंगामा: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं भीड़ ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. जिससे समस्तीपुर-दरभंगा पथ जाम पर जाम लग गया. जाम के कारण बहुत देर तक यातायात ठप रही. वहीं आक्रोशित भीड़ मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. इस घटना पर एसपी हृदयकांत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया है. घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में जमीन विवाद में सगे भाई ने की हत्या, पिता की मौत के बाद से चल रहा था विवाद