समस्तीपुर: हिजबुल मुजाहिद्दीन ने युवाओं को आतंक में लाने का नायाब पैंतरा अपना रहा है. ताजा मामला जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है. यहां के एक युवक को व्हाट्सएप पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन करने को लेकर धमकी भरा मैसेज मिला है.
मैसेज में क्या लिखा है
इसको लेकर युवक के परिजनों में दहशत का माहौल है. दरअसल युवक को उसके मोबाइल में जो मैसेज मिला उसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है कि हिजबुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन करो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को एक कर उठा कर शूट करवा दूंगा.
डर के मारे फरार हो गया युवक
बता दें 9 फरवरी को मैसेज मिलने के बाद युवक डर गया और घर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद रिश्तेदारों की मदद वह वापस घर पहुंचा और जिले की एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी. युवक ने आरोप लगाया कि पहले उसके फोन को हैक कर लिया गया और फिर डाटा चुरा लिया गया.
पुलिस कर रही जांच
वहीं पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि हमने मामले को गंभीरता से लिया है. युवक को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी पुलिस कीहोगी. उन्होंने बताया यह मैसेज फेक भी हो सकता है. लेकिन जिस नंबर से मैसेज भेजा गया है उस नंबर को जांच के लिए साइबर सेल को दे दिया गया है.