समस्तीपुर: उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद आई आपदा में कई लोगों अभी भी लापता है. लापता सैंकड़ो लोगों में समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के बासुदेवपुर गांव का रहने वाला नरेश दास भी शामिल है. उत्तराखंड के चमौली में नरेश अपने अन्य कुछ सहयोगी के साथ हाइड्रो पवार प्रोजेक्ट में मजदूर था.
लापता की अब-तक नहीं मिली कोई जानकारी
नरेश के छोटे भाई के अनुसार एक अखबार के जरिए उसे इस आपदा में लापता बड़े भाई से जुड़ी जानकारी मिली है. इस खबर के बाद से ही पीड़ित परिवार स्थानीय मुखिया की मदद से उत्तराखंड आपदा कंट्रोल रूम के संपर्क में है, लेकिन अबतक उन्हें नरेश को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
पढ़े: अमिताभ दास ने DGP को लिखा पत्र- 'मंत्री लेसी सिंह के घर में है AK-47 का जखीरा'
लापता नरेश की पत्नी परेशान
बता दें कि, नरेश दास अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. वहीं, गांव में ही उसकी पत्नी और उसके 2 बच्चें रहते हैं. वहीं, इस घटना की सूचना के बाद से नरेश की पत्नी काफी परेशान हैं. वक्त के साथ किसी भी अनहोनी की आशंका से सहमी हुईं हैं.
उत्तराखंड आपदा कंट्रोल रूम को दी गई जानकारी
गौरतलब है कि नरेश के छोटे भाई ने उत्तराखंड आपदा कंट्रोल रूम को नरेश से जुड़ी सभी जानकारी और कागजात ईमेल कर दिए हैं, लेकिन वहीं, दूसरी ओर समस्तीपुर जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में अबतक कोई भी पहल नहीं की गई है.