ETV Bharat / state

समस्तीपुर में पकड़ुआ विवाह : बहन के ससुराल गया था युवक, बंधक बनाकर जबरन करा दी शादी - बिहार में पकड़ौवा विवाह

बिहार के कुछ इलाकों में 'पकड़ुआ' या 'पकड़ौवा' विवाह (Pakadwa Vivah in bihar) चलन में है. यह एक तरह का जबरन या बलपूर्वक किया जाने वाला विवाह है. इसे फोर्स मैरिज भी कहा जाता है. इसमें लड़के को जबर्दस्ती किसी युवती से शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है. एक ऐसा ही मामला बिहार के समस्तीपुर में सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर

SHADI
SHADI
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 12:58 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोरवा से जबरिया शादी (forcefully marriage in samastipur) का मामला एक बार फिर सामने आया है. अपनी बहन के ससुराल गए युवक की उसकी इच्छा के बगैर कड़ुआ विवाह करा दिया. युवक बार-बार लोगों से मिन्नतें करता रहा, लेकिन उसके रिश्तेदार और ग्रामीणों ने एक ना सुनी और मंदिर में जबरदस्ती शादी कर दी.

ये भी पढ़ें: बिहार में एक और 'पकड़ौआ विवाह', दूल्हे को बंधक बनाकर पहले पीटा फिर जबरन कराई शादी

शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक वहां मौजूद लोगों से कह रहा है कि उसके ऊपर भी गार्जियन हैं, वो अपनी मर्जी से शादी नहीं करेगा. लेकिन लड़के के बहनोई और गांव वाले मिलकर उसकी शादी कर देते हैं. लड़की दलसिंहसराय के साठा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. मामला मोरवा प्रखंड के खुदनेश्वर स्थान मंदिर का है. जहां एक युवक को कुछ लोग माथे पर पाग पहनाकर जबरन शादी करवाने में लगे हुए हैं. युवक इस शादी से लगातार इनकार करता दिख रहा है. वो बार-बार शादी को लेकर मना कर रहा है. लेकिन लोग उसे जबरन तैयार कर शादी करवाने में व्यस्त दिख रहे हैं. वहीं इनका समर्थन उनके जीजा भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कड़ौआ शादी: भाई के ससुराल में बंधक बना युवक, जबरन थमाई गई दुल्हन

दलसिंहसराय के साठा गांव के रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि वह खेसराहा गांव में अपनी बहन को पहुंचाने आया था. जहां एक लड़की वाले उसे जबरन पकड़कर खुदनेश्वर स्थान मंदिर में शादी करा रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि लड़के ने लड़की वालों से बाइक की मांग की थी और पूर्व में शादी की सहमति भी दी थी. इसके बाद एजेंसी में नई बाइक भी युवक की पसंद पर खरीदी गई. लेकिन अब परिवार के दबाव में आकर उसने शादी से इनकार कर दिया.

इसके बाद गांव समाज के लोगों ने लड़के को उस वक्त पकड़ लिया, जब वो अपनी बहन को पहुंचाने खेसराहा गांव आया था. फिर स्थानीय लोगों ने खुदनेश्वर स्थान ले जाकर जबरन उसकी शादी करा दी. हालांकि इस शादी से युवक नाखुश दिख रहा है. फिलहाल युवक के जीजा ने लड़के और उसकी पत्नी को अपने घर में रखने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: दहेज के लिए बार-बार टाल रहे थे शादी, लड़की वालों ने लड़के को उठवाया, पुलिस ने थाने में करा दी शादी

क्या है पकड़ौआ विवाह? : पकड़ुवा या पकड़ौआ विवाह यानी, जिसमें शादी योग्य लड़के का अपहरण करके उसकी जबरन शादी करवाई जाती है. कुछ साल पहले इसी विषय पर एक फिल्म और भाग्यविधाता नाम का सीरियल आया था. 80 के दशक में उत्तर बिहार में ख़ासतौर पर बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह के मामले खूब सामने आए. इतना ही नहीं, पकड़ौआ बियाह का चलन शुरू होने पर इलाके के दबंगों ने भी इसे धंधा बना लिया था. अगर किसी पिता को पकड़ौआ बियाह के जरिए अपनी बेटी की शादी करानी है तो वह इन दबंगों के पास जाते हैं. दूल्हा डॉक्टर, इंजीनियर, बैंककर्मी, रेलवे आदि जिस भी विभाग में नौकरी कर रहा होगा उसके हिसाब से दबंग दुल्हन के पिता से रकम की डिमांड करते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में फिर पकड़ौआ विवाह, जमुई से युवक को अगवा कर शेखपुरा में करा दी जबरन शादी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोरवा से जबरिया शादी (forcefully marriage in samastipur) का मामला एक बार फिर सामने आया है. अपनी बहन के ससुराल गए युवक की उसकी इच्छा के बगैर कड़ुआ विवाह करा दिया. युवक बार-बार लोगों से मिन्नतें करता रहा, लेकिन उसके रिश्तेदार और ग्रामीणों ने एक ना सुनी और मंदिर में जबरदस्ती शादी कर दी.

ये भी पढ़ें: बिहार में एक और 'पकड़ौआ विवाह', दूल्हे को बंधक बनाकर पहले पीटा फिर जबरन कराई शादी

शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक वहां मौजूद लोगों से कह रहा है कि उसके ऊपर भी गार्जियन हैं, वो अपनी मर्जी से शादी नहीं करेगा. लेकिन लड़के के बहनोई और गांव वाले मिलकर उसकी शादी कर देते हैं. लड़की दलसिंहसराय के साठा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. मामला मोरवा प्रखंड के खुदनेश्वर स्थान मंदिर का है. जहां एक युवक को कुछ लोग माथे पर पाग पहनाकर जबरन शादी करवाने में लगे हुए हैं. युवक इस शादी से लगातार इनकार करता दिख रहा है. वो बार-बार शादी को लेकर मना कर रहा है. लेकिन लोग उसे जबरन तैयार कर शादी करवाने में व्यस्त दिख रहे हैं. वहीं इनका समर्थन उनके जीजा भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कड़ौआ शादी: भाई के ससुराल में बंधक बना युवक, जबरन थमाई गई दुल्हन

दलसिंहसराय के साठा गांव के रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि वह खेसराहा गांव में अपनी बहन को पहुंचाने आया था. जहां एक लड़की वाले उसे जबरन पकड़कर खुदनेश्वर स्थान मंदिर में शादी करा रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि लड़के ने लड़की वालों से बाइक की मांग की थी और पूर्व में शादी की सहमति भी दी थी. इसके बाद एजेंसी में नई बाइक भी युवक की पसंद पर खरीदी गई. लेकिन अब परिवार के दबाव में आकर उसने शादी से इनकार कर दिया.

इसके बाद गांव समाज के लोगों ने लड़के को उस वक्त पकड़ लिया, जब वो अपनी बहन को पहुंचाने खेसराहा गांव आया था. फिर स्थानीय लोगों ने खुदनेश्वर स्थान ले जाकर जबरन उसकी शादी करा दी. हालांकि इस शादी से युवक नाखुश दिख रहा है. फिलहाल युवक के जीजा ने लड़के और उसकी पत्नी को अपने घर में रखने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: दहेज के लिए बार-बार टाल रहे थे शादी, लड़की वालों ने लड़के को उठवाया, पुलिस ने थाने में करा दी शादी

क्या है पकड़ौआ विवाह? : पकड़ुवा या पकड़ौआ विवाह यानी, जिसमें शादी योग्य लड़के का अपहरण करके उसकी जबरन शादी करवाई जाती है. कुछ साल पहले इसी विषय पर एक फिल्म और भाग्यविधाता नाम का सीरियल आया था. 80 के दशक में उत्तर बिहार में ख़ासतौर पर बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह के मामले खूब सामने आए. इतना ही नहीं, पकड़ौआ बियाह का चलन शुरू होने पर इलाके के दबंगों ने भी इसे धंधा बना लिया था. अगर किसी पिता को पकड़ौआ बियाह के जरिए अपनी बेटी की शादी करानी है तो वह इन दबंगों के पास जाते हैं. दूल्हा डॉक्टर, इंजीनियर, बैंककर्मी, रेलवे आदि जिस भी विभाग में नौकरी कर रहा होगा उसके हिसाब से दबंग दुल्हन के पिता से रकम की डिमांड करते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में फिर पकड़ौआ विवाह, जमुई से युवक को अगवा कर शेखपुरा में करा दी जबरन शादी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 31, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.