समस्तीपुर: जिले में पोखर में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया गया. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर गांव के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता पंचायत के वार्ड-12 के पोखर में गांव के 3 युवक नहाने गए. 2 युवक नहाकर निकल गए और इधर-उधर घूमने लगे, जबकि 1 युवक नहा रहा था. कुछ देर बाद जब दोनों युवक वापस लौटे तो नहा रहा युवक कहीं नहीं दिखा. इसके बाद दोनों युवकों ने शोर मचाया. पोखर में तलाशी शुरू की गई, जहां युवक का शव मिला.
पुलिस को दी गई जानकारी
मृत युवक की पहचान भगवानपुर गांव निवासी रंजीत बैठा के 22 वर्षीय पुत्र निगम बैठा के रूप में हुई है. इस बाबत सीओ अभय पद दास का बताना है कि सूचना के आधार पर स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय थाने को भी सूचना दी गई है. इस बाबत थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना प्राप्त हुई है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.