ETV Bharat / state

समस्तीपुर में मिट्टी काटने के दौरान धसना गिरने से एक महिला की मौत, दो जख्मी - Woman dies due to falling soil

समस्तीपुर में मिट्टी काटने के क्रम में धसना गिरने से एक महिला की मौत (Woman dies In Samastipur) हो गई. वहीं, दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र की है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:28 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में मिट्टी के धसना गिरने से एक महिला की मौत हो गई (Woman dies due to falling soil In Samastipur). घटना जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर गाहर पक्षमी पंचायत की है. जहां हंसोपुर वार्ड 8 में छठ महापर्व को लेकर चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गई एक महिला के उपर मिट्टी का धसान गिर गया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य घायल हो गये.

ये भी पढ़ें- पूर्णियाः मिट्टी के गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत

धसना गिरने से महिला की मौत: स्थानीय मुखिया रमेश मांझी ने बताया की कुछ महिला पर्व के लिए चूल्हा बनाने के लिए पास के गाछी से मिट्टी लाने गई थी, जहां नीचे बैठकर मिट्टी काट रही महिला वीना देवी (26 वर्ष), पति महेश राय, कमलदेव राय (10 वर्ष) और तीसरी कामनी देवी (25 वर्ष) मिट्टी के नीचे दब गई. जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली, लोग घटना स्थल पर पहुंचे और मिट्टी के नीचे दबे लोगों को निकाल कर ऊपर किए, जहां एक महिला वीना देवी की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई.

दो की हालत गंभीर: इस घटना में एक बच्चा और एक महिला को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छोर दिया गया, वहीं दस वर्षीय बालक का इलाज चल रहा है. जिसका स्थिति गंभीर बनी हुई है. अचानक हुई इस घटना पर सीआई भुवनेश्वर लाल कर्ण, एसआई आरके शर्मा, मुखिया रमेश माझी, प्रखंड उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय, पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी, लव कुमार, विश्वजीत पांडे, राम पुकार राय, पवन राय, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने शोक व्यक्त किया है.

"मिट्टी धंसने की घटना में एक महिला की मौत हुई है, जिसका एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. आपदा में मिलने वाला लाभ मृतक के परिजनों को दिया जाएगा."- भुनेश्वर लाल कर्ण, सीआई

ये भी पढ़ें- खेलने के दौरान मिट्टी धंसने से एक बच्चे की मौत, दो की हालत गंभीर

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में मिट्टी के धसना गिरने से एक महिला की मौत हो गई (Woman dies due to falling soil In Samastipur). घटना जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर गाहर पक्षमी पंचायत की है. जहां हंसोपुर वार्ड 8 में छठ महापर्व को लेकर चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गई एक महिला के उपर मिट्टी का धसान गिर गया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य घायल हो गये.

ये भी पढ़ें- पूर्णियाः मिट्टी के गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत

धसना गिरने से महिला की मौत: स्थानीय मुखिया रमेश मांझी ने बताया की कुछ महिला पर्व के लिए चूल्हा बनाने के लिए पास के गाछी से मिट्टी लाने गई थी, जहां नीचे बैठकर मिट्टी काट रही महिला वीना देवी (26 वर्ष), पति महेश राय, कमलदेव राय (10 वर्ष) और तीसरी कामनी देवी (25 वर्ष) मिट्टी के नीचे दब गई. जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली, लोग घटना स्थल पर पहुंचे और मिट्टी के नीचे दबे लोगों को निकाल कर ऊपर किए, जहां एक महिला वीना देवी की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई.

दो की हालत गंभीर: इस घटना में एक बच्चा और एक महिला को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छोर दिया गया, वहीं दस वर्षीय बालक का इलाज चल रहा है. जिसका स्थिति गंभीर बनी हुई है. अचानक हुई इस घटना पर सीआई भुवनेश्वर लाल कर्ण, एसआई आरके शर्मा, मुखिया रमेश माझी, प्रखंड उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय, पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी, लव कुमार, विश्वजीत पांडे, राम पुकार राय, पवन राय, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने शोक व्यक्त किया है.

"मिट्टी धंसने की घटना में एक महिला की मौत हुई है, जिसका एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. आपदा में मिलने वाला लाभ मृतक के परिजनों को दिया जाएगा."- भुनेश्वर लाल कर्ण, सीआई

ये भी पढ़ें- खेलने के दौरान मिट्टी धंसने से एक बच्चे की मौत, दो की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.