समस्तीपुर: मोख्तियारपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, पति बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीक की अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढे़ं: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रही 4 छात्रा की मौत
सड़क हादसे में महिला की मौत
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपति गंगा स्नान कर अपने घर लौट रही थी. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दलसिंहसराय के डैनी चौक के पास बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. मौके महिला की मौत हो गई.
पुलिस ने लोगों को कराया शांत
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच झड़प हो गया. किसी तरह पुलिस मामले को शांत कराया. वहीं, पुलिस ने महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.