समस्तीपुर: बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आ रही है. जिसका शिकार लाचार लोग हो रहे हैं. ऐसी ही दो घटना जिले से सामने आई है. जहां बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने एक महिला और एक बुर्जुग की जमकर पिटाई कर दी.
बदमाशों ने फैलाई अफवाह
पहली घटना मुफ्फसिल थाना के बिसनपुर गांव में हुई. जहां एक अनजान महिला घर से भटककर गांव के किनारे पेड़ के पास बैठी थी. तभी कुछ बदमाशों ने अफवाह फैला दी कि महिला बच्चा चुराकर भाग रही है. जिसके बाद सब ग्रामीणों ने मिलकर महिला की जमकर पिटाई कर दी.
भटक कर आ गयी थी महिला
घटना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की पूछताछ के बाद पता चला की महिला अपने घरवालों से भटक कर इधर आ गयी थी. वहीं दूसरी घटना विद्यापतिनगर की है. जहां एक एक बुर्जुग को लोगों ने बच्चा चोर समझकर बेरहमी से पीटा.
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई- एसपी
बच्चा चोरी की अफवाह को बढ़ता देख एसपी विकास वर्मन ने एक निर्देश जारी किया है कि सभी प्रखंड में बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी बैनर, पोस्टर के माध्यम से लोगों को बताएंगे कि बच्चा चोरी की घटना पूरी तरह से अफवाह है. साथ ही एसपी ने यह भी कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.