ETV Bharat / state

कोरोना की मार से किसान परेशान, नहीं हो पा रही गेहूं की कटाई - नहीं हो पा रही गेंहू की कटाई

लॉक डाउन के दौरान सरकार ने भले ही किसानों को राहत दी हो. लेकिन, कोरोना का असर गेहूं की कटनी पर साफ दिखने लगा है.

धान का खेत
धान का खेत
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 2:20 PM IST

समस्तीपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है. आमजनों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. इसका असर किसानों पर भी साफ दिख रहा है. वैसे तो राज्य और केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के दौरान भी किसानों को फसलों के कटाई आदि को लेकर सुरक्षित तरीके से काम करने की छूट दी है. लेकिन, कोरोना के खौफ के कारण जिले में गेहूं की कटाई का काम पूरी तरह प्रभावित हो गया है.

दरअसल, गेहूं का फसल पककर तैयार है. लेकिन, कटाई को लेकर किसानों को मजदूर नहीं मिल रहे हैं. ज्यादातर मजदूर तो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. वहीं, कई मजदूर ऐसे कामों से कतरा रहे हैं. जिससे किसान काफी परेशान हैं.

samastipur
किसानों ने सुनाई आपबीती

बारिश हुई तो मेहनत पर फिर जाएगा पानी

किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार है. वहीं, अगर ऐसे वक्त में अगर बारिश हो गई तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी. वैसे राज्य सरकार ने लॉक डाउन के दौरान सुरक्षित तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये खेती करने की छूट दी है. साथ ही कोरोना के फैलाव को रोकने के मद्देनजर यह सुझाव दिया था कि किसान कृषि यंत्रों को कुछ-कुछ घंटें पर साफ करते रहें, साथ ही खुद के साफ-सफाई के प्रति भी गंभीर रहे.

खुद कर रहे कटाई

हालांकि, कुछ छोटे किसान तो किसी तरह अपनी फसल धीरे-धीरे काट रहे हैं. ताकि फसल और मेहनत को बर्बाद होने से बचाया जा सके. लेकिन, मझौले और बड़े किसानों का हाल बेहाल है. हजारों-हजारों बीघे में लगे गेहूं की कटाई का काम कोरोना वायरस की वजहों से पूरी तरह प्रभावित है.

समस्तीपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है. आमजनों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. इसका असर किसानों पर भी साफ दिख रहा है. वैसे तो राज्य और केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के दौरान भी किसानों को फसलों के कटाई आदि को लेकर सुरक्षित तरीके से काम करने की छूट दी है. लेकिन, कोरोना के खौफ के कारण जिले में गेहूं की कटाई का काम पूरी तरह प्रभावित हो गया है.

दरअसल, गेहूं का फसल पककर तैयार है. लेकिन, कटाई को लेकर किसानों को मजदूर नहीं मिल रहे हैं. ज्यादातर मजदूर तो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. वहीं, कई मजदूर ऐसे कामों से कतरा रहे हैं. जिससे किसान काफी परेशान हैं.

samastipur
किसानों ने सुनाई आपबीती

बारिश हुई तो मेहनत पर फिर जाएगा पानी

किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार है. वहीं, अगर ऐसे वक्त में अगर बारिश हो गई तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी. वैसे राज्य सरकार ने लॉक डाउन के दौरान सुरक्षित तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये खेती करने की छूट दी है. साथ ही कोरोना के फैलाव को रोकने के मद्देनजर यह सुझाव दिया था कि किसान कृषि यंत्रों को कुछ-कुछ घंटें पर साफ करते रहें, साथ ही खुद के साफ-सफाई के प्रति भी गंभीर रहे.

खुद कर रहे कटाई

हालांकि, कुछ छोटे किसान तो किसी तरह अपनी फसल धीरे-धीरे काट रहे हैं. ताकि फसल और मेहनत को बर्बाद होने से बचाया जा सके. लेकिन, मझौले और बड़े किसानों का हाल बेहाल है. हजारों-हजारों बीघे में लगे गेहूं की कटाई का काम कोरोना वायरस की वजहों से पूरी तरह प्रभावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.