समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पानी सप्लाई पाइप लीक (Water Pipeline Leak in Samastipur) होने से 20 फुट ऊंचा पानी का फव्वारा देखने को मिला है. ताजपुर इलाके में सड़क के नीचे बनाये गये पानी के पाइप में लीक होने से पानी के फव्वारे के कारण कुछ देर तक यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिससे आसपास के इलाके में यातायात ठप पड़ गया. वहीं, फव्वारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में मंत्री श्रवण कुमार ने चेक डैम का किया निरीक्षण, कहा- हर खेत को पानी पहुचाने को लेकर सरकार है तत्पर
20 फीट तक ऊंचा पानी का फव्वारा: यह मामला शहर के ताजपुर इलाके का है. जहां पानी के पाइप में लीक होने के कारण काफी तेजी से करीब 20 फीट ऊंचाई तक इलाके में पानी फैल गया. जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंचे कर्मियों ने लीक होते हुए पाइप का मरम्मत किया और फिर जाकर परिचालन शुरू किया गया. बताया जाता है कि इलाके में जल पार्षद द्वारा सप्लाई पानी के लिए पाइप बिछाई गई थी. जिसका कनेक्शन सही तरीके से नहीं हो पाया, जिसकी वजह से पानी लीक होने लगा.
पाइप मरम्मत के बाद यातायात शुरू: शहर के ताजपुर मुख्य पथ पर सप्लाई पाइप लीक होने की वजह से 15 से 20 फीट ऊंचा फव्वारा उठने लगा और जिसका वीडियो लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उस वीडियों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा. स्थानीय लोगों की सूचना पर विभाग के कर्मी पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद टूटे पाइप को दुरुस्त किया. जिसके बाद सुचारू रूप से यातायात भी सामान्य हुआ.