समस्तीपुर: जिले में बारिश ने निगम और प्रशासन की पोल खोल दी है. बारिश में मुख्य सड़क नदी बनती जा रही है. जिला मुख्यालय में कई जगह बारिश से सड़क बह रहे हैं. बता दें कि मेंटनेंस के नाम पर कुछ दिन पहले टूटे सड़कों को दुरुस्त किया गया था.
दरअसल भारी बारिश ने सड़क मेंटनेंस के नाम पर हुए मिलावटों का पोल खोल दिया है. बीते कई महीनों से जगह -जगह टूटे और सड़कों पर हुए बड़े-बड़े गड्ढ़ों को महज कुछ दिन पहले ही दुरुस्त किया गया था. लेकिन कुछ दिनों के बारिश ने इसे फिर से पहले जैसा बना दिया.
मुख्य सड़क पर जमा पानी
अन्य जगहों को तो छोड़ दे, मुसरीघरारी चौक से डीएम कार्यालय के बीच करीब सात किलोमीटर इस मुख्य सड़क का दशा बहुत खराब है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े आए दिन दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं. लेकिन सिस्टम इस बात से अंजान है. हालांकि ईटीवी भारत ने इस संबंध में निर्माण विभाग के वरीय अधिकारी से बात करने की कोशिश भी की. लेकिन अधिकारी कुभ भी कहने से परहेज करने लगे.