समस्तीपुर: प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में से जिले के 1 सीट पर लोकसभा उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ नए उपकरणों के साथ मैदान में उतरा है. इसी क्रम में जिले के डीएम और एसपी ने आरएसबी इंटर महाविद्यालय स्थित आदर्श मतदान केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर और मतदाताओं समेत मतदानकर्मियों से पूछताछ भी की. इस सुरक्षित लोकसभा सीट पर उपचुनाव में एक खास तकनीक देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि यह तकनीक पूरे देश में सिर्फ समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है.
1206 बूथों पर हो रहा है मतदान
इस बाबत, डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बाताया कि जिले के आरएसबी इंटर महाविद्यालय में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. इस मतदान केंद्र में 'बूथ एप' का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां मोबाइल के साथ दो मतदानकर्मी को नियुक्त किया गया है. मोबाइल का बैटरी डिस्चार्ज होने पर दूसरे कर्मी के मोबाइल से काम अनवरत रूप से जारी रहेगा. वहीं, क्यूआरटी टीम भी बैटरी बैकअप लेकर घूम रहे हैं. डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.
पारा मिलिट्री फोर्सोज को किया गया है तैनात
डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि जिले में 4 विधानसभा के सभी बुथो पर स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव जारी है. कुछ जगहों पर ईवीएम खराबी की सूचना मिली थी. जिसे ठीक कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 8:30 बजे तक 8 परसेंट वोटिंग हुई है. शांतिपुर्ण माहौल में चुनाव को संपन्न कराने के लिए सभी बुथों पर पारा मिलिट्री फोर्स को साथ जिला बल को नियुक्त किया गया है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान मतदाताओं का अधिकार है. अपने इस अधिकार का प्रयोग हर हाल में करें.
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर निर्वाचन आयोग की विशेष नजर
लोकसभा क्षेत्र के समस्तीपुर विधान सभा में पहली बार बूथ एप का प्रयोग किया जा रहा है. यह प्रयोग देश के कुछ चुनिंदा उपचुनावों में किया जा रहा है. जिस वजह से समस्तीपुर विधानसभा के मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग की विशेष नजर है. प्रदेश में पहली बार उपयोग में लाए जा रहे इस एप के माध्यम से मतदाता की पर्ची पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करने से मतदाता की फोटो संबंधित कर्मी के मोबाइल पर आ जाएगी. वहीं इस ऐप के माध्यम से महिला, पुरुष के वोट डालने के प्रतिशत, लाइन की स्थिति, बूथ कर्मी के क्रियाकलापों की जानकारी सभी वरीय अधिकारियों के पास उपलब्ध रहेगी.मतदान कर्मी के किसी भी प्रकार के समस्या को लिखे जाने से वह जिला स्तर सहित ईसीआई की साइट पर भी दिखने लगेगा. जिससे वहां त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी.
रामचंद्र पासवान के निधन के बाद हो रहा है उपचुनाव
गौरतलब है कि विगत 4 माह पहले सांसद चुने गए लोजपा के रामचंद्र पासवान के निधन के बाद जिले में इस उपचुनाव को कराया जा रहा है.इस उपचुनाव में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं.जिसमें लोजपा से पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस पासवान कांग्रेस से डॉ. अशोक कुमार, निर्दलीय सूरज कुमार दास, अनामिका, शशिभूषण दास, निर्दोष कुमार, रंजू देवी और विद्यानंद राम हैं.