समस्तीपुर: अमरजीत के गाये गीत हाल ही मॆं सोशल साइट पर (Viral brush singer Amarjeet became star) वायरल हुआ था. संयोगवश उक्त वायरल वीडियो अभिनेता सह समाजसेवी सोनू सूद, अभिनेत्री नीतू चंद्रा, गायक सोनू निगम सरीखे फिल्मी हस्ती के हाथ लग गये और सभी ने बारी बारी से अमरजीत से मिलने का ऑफर कर डाला. इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में खुशी का माहौल हो गया. सभी लोग अमरजीत के घर पहुंचकर बधाई देने लगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Viral Singer : इनकी आवाज में जादू है.. बिना ऑटो ट्यून के इतना सुरीला गाते हैं तो..
अमरजीत की बदली किस्मत : अमरजीत के परिजन भी खुशी से मग्न थे. अमरजीत ने जानकारी देते हुए बताया की मैंने सुविधा को लेकर गाने की शुरुआत नहीं की बल्कि उनके भैया के दिए गए गिफ्ट के मोबाइल से काम की शुरुआत की और आज काम कर रहे हैं. अब देखना है कि फिल्मी हस्तियों से मिले ऑफर को अमरजीत किस रूप में देखते हैं. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल जो भी हो अमरजीत के वायरल वीडियो ने पूरे इलाके के लोगों को खुशी से झुमा दिया है.
वायरल ब्रश सिंगर रातोंरात बना सितारा : वायरल बॉय जिले के पटोरी प्रखंड के भौआ गांव के रहने वाले हैं. वहीं इनके गायकी को सोनू निगम समेत कई बड़े स्टारों ने सराहा है. सोशल प्लेटफॉर्म के बलबूते गुदड़ी का लाल ने देश में अपना एक अलग पहचान बनाया है. दरअसल सोशल साइट के विभिन्न प्लेटफार्म पर बीते कुछ दिनों से हाथ में ब्रश लेकर खेत में गाते एक लड़के की गायकी खूब वायरल हो रही है. वायरल बॉय जिले के पटोरी प्रखंड के भौआ गांव के रोहित कुमार ठाकुर का पुत्र अमरजीत जयकर हैं
बचपन से है गाने का शौक : इन्हें बचपन से ही गायक बनने का शौक है. अपने इसी गायकी को वह अपने फेसबुक पर अपलोड करते रहते हैं. जयकर के इसी वायरल सॉन्ग को किसी ने टि्वटर पर अपलोड कर दिया जिसके बाद इस पर लाइक व कमेंट आने शुरू हो गए. सोशल साइट का कमाल हुआ कि अमरजीत जयकर के इस गाने को अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने जहां सराहा, वहीं सोनू निगम ने भी ट्विटर पर इसकी खूब तारीफ की. साथ ही अभिनेता सोनू सूद ने भी अपने ट्विटर पर अमरजीत जयकर के इस गाने को अटैच कर लिखा, एक बिहारी सौ पे भारी.
अमरजीत के गायकी के सभी दिवाने : यही नहीं सोनू सूद इनके गायकी के इतना मुरीद हुए की ट्विटर के जरिए जयकर को मुंबई आने का न्योता भी दे दिया. वह अपनी फिल्म फतेह में गाने का ऑफर भी दिए हैं. जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अमरजीत जयकर जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर में बीएससी पार्ट 2 के छात्र हैं. वहीं उनके पिता और दादा गांव में ही सैलून चलाते हैं. हाथ में ब्रश लेकर खेतों में जयकर का वायरल गाना, दिल दे दिया है जान तुझे देंगे ... आज सोशल साइट पर ट्रेंड कर रहा है.