समस्तीपुर: रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत ढ़ठ्ठा गांव के ग्रामीणों ने जन वितरण विक्रेता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राशन कम दिया जा रहा है. लेकिन निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं. इससे आक्रोशित सैकड़ों लाभार्थी ने सोमवार को सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
खाद्यान्न मुफ्त देने की योजना
वैश्विक महामारी के समय लोगों को खाद्यान्न मुफ्त देने की योजना पर अधिकारी के साथ जनवितरण विक्रेता का बड़ा खेल चल रहा है. लोगों को समय पर खाद्यान्न आपूर्ति नहीं कराई जा रही है. इससे नाराज सभी लोग सड़क पर टेंट लगा कर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोग प्रखंड के बीडीओ और सीओ पर चोरी का आरोप लगा रहे हैं.
वाहनों की लगी लंबी कतार
इस दौरान मुख्य सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे राहगीर काफी परेशान रहे. बता दें जिले में लगातार विक्रेताओं के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में जन वितरण विक्रेता के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही रोसरा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित जन वितरण विक्रेता पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.