समस्तीपुर: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की प्रक्रिया जोरशोर से चल रही है. प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी प्रकार हथकंडे अपना रहे हैं. समस्तीपुर (Samastipur) जिले में भी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है. पांचवें चरण में रोसरा और हसनपुर में रविवार को मतदान होना है. इसके चलते प्रत्यशी अंतिम दौर के अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में कार ने भीड़ को रौंदा, एक छात्रा की मौके पर मौत, कई घायल
इसी बीच एक वीडियो जिले में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हसनपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या 49 के जिला परिषद उम्मीदवार रणवीर राय नामांकन के बाद बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार नामांकन के बाद हसनपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या 49 के जिला परिषद उम्मीदवार रणवीर राय ने बार बालाओं के साथ रात में खूब ठुमके लगाये. इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे.
वीडियो में जिला परिषद प्रत्याशी बार बालाओं के साथ पीली शर्ट में ठुमका लगाते दिख रहे है. यह वायरल वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो नामांकन के दिन का है. बताया जाता है कि नामांकन के बाद रात को प्रत्याशी रणवीर राय बार बालाओं का डांस कराया गया था. उसी समय का यह वीडियो है. उस में जिला परिषद उम्मीदवार के साथ कुछ अन्य भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं.
इस वायरल वीडियो के संबंध में जिप प्रत्याशी रणवीर राय की प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनका जवाब भी अजीब था. उन्होंने कहा कि डांस हम नहीं तो कौन करेगा. डांस अकेले में नहीं तो क्या पूरी जनता के साथ मिलकर किया जाता है?
ये भी पढ़ें: 5वें चरण के पंचायत चुनाव से पहले खूनी खेल, समस्तीपुर में सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.