समस्तीपुर: दुर्गा पूजा (Durga Pooja) के अवसर पर एक तरफ जहां लोग भक्ति-भाव में लीन थे, वहीं दूसरी तरफ समस्तीपुर जिले में बार-बालाओं का रंगारंग कार्यक्रम सजा था. महफिल में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे और इसका लुत्फ उठा रहे थे. इन सब के बीच भरी महफिल में बार-बालाओं के साथ कमर लचकाते एक पुलिसकर्मी का वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है. लेकिन, इस मामले में कोई भी अधिकारी बयान नहीं दे रहा है.
वीडियो को जब आप गौर से देखेंगे और सुनेंगे तो पता चलेगा कि 'दारोगा जी...चोरी गो गईल' गाना बज रहा है. कुछ नृत्यांगनाएं डांस कर रही हैं. वहीं, स्टेज पर वर्दी में एक पुलिसकर्मी भी है जो बार-बालाओं के साथ कमर लचकाकर डांस कर रहा है. वह झूम रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच का है.
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच सख्त गाइडलाइन के बीच इस बार सार्वजनिक स्थानों पर दुर्गा पूजा के आयोजनों की अनुमति दी गई थी. अनुमति के साथ इस तरह के आयोजन का भी निर्देश दिया गया था लेकिन इस कार्यक्रम के लिए अनुमति तक नहीं ली गई थी. यह सीधे तौर पर गाइडलाइन का उल्लंघन है. वहीं, प्रशासन की किरकिरी तो तब और हो गई जब एक पुलिसकर्मी ही बार-बालाओं के साथ मंच पर ठुमके लगा रहा है.
नोट : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.