समस्तीपुर: सिंघिया थाना क्षेत्र के भैरसो में सरकारी तालाब में पट्टेदार के पक्ष में मछली मारने की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने किसी बात को लेकर पुलिस बल पर हमला कर दिया. हमले में कई पुलिस जवान घायल हो गए. वहीं, घटना को संज्ञान में लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस अख्तर ने हमला करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई की जाएगी.
दो पक्षों के बीच बहस छिड़ी, पुलिस पर हमला
बताया गया कि जिबुडीहली ग्राम के दो लोगों को सरकारी स्तर पर मत्स्य विभाग द्वारा मछली मारने की पटा दिया गया था. जिसे भैरसो ग्राम के कुछ असामाजिक तत्वों ने मछली मारने पर विरोध किया. किसी की सूचना पर थानअध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मामले का समझौता करा रहे थे.
इसी बीच किसी बात को लेकर मामला भड़क गया. बात इतनी बढ़ गई कि ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस वाले पर ही हमला कर दिया. जब तक पुलिस कुछ समझ पाती तब तक कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.
हमले करने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस हमले की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जख्मी सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस अख्तर ने कहा कि हमला करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई की जाएगी.