समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में रफ्तार का कहर (Road Accident in Samastipur) देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल पड़ी और कई बार पलटी मारी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. कार सवार युवकों को हल्की चोटें आयी है, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Car Overturning Video Viral in Samastipur) हो रही है.
ये भी पढ़ें- बगहा में रफ्तार का कहर, बेकाबू बोलेरो के पलटने से एक ही परिवार के 6 लोग जख्मी
जानकारी के मुताबिक, मुसरीघरारी इलाके से समस्तीपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार मोहनपुर में डिवाइडर से टकरा गयी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद वो हवा में लहराई और कई बार पलटी मारी. इस घटना को देखकर लोग सहम गये. जिस जगह पर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वहीं बगल में कई बच्चे सड़क के किनारे खेल रहे थे. गनीमत रही कि कार आगे जाकर नहीं पलटी, जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में ओवर टेक करने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई बाइक, राइडर की मौत
कार पलटने की आवाज सुनकर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार को सीधा किया. इसके बाद कार में फंसे ड्राइवर सहित अन्य लोगों को बाहर निकाला. इस घटना में कार सवार को हल्की चोट आयी थी. सभी कार सवार को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद सभी को घर भेज दिया. दुर्घटना का वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय.'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP