समस्तीपुर: जिले के दो प्रखंड के रहने वाले दो युवकों की मुंबई में आए ताउते तूफान में मौत हो गई. दोनों युवक समुद्री जहाज में काम करता था. दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मृतक के परिजनों के बीच पहुंचकर सांत्वना व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें:सही तरीके से सैंपल कलेक्ट नहीं होने के कारण काफी संख्या में बर्बाद हो रहे कोरोना जांच किट
पेंटर सुपरवाइजर के रूप में काम करता था नवीन कुमार
जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना क्षेत्र के डरसुर गांव के रहने वाले प्रमोद सिंह के 30 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार क्रूज बजरे पर पेंटर सुपरवाइजर के रूप में काम करता था. बताते चलें कि मुंबई से 175 किलोमीटर दूर ओएनजीसी के तेल कुआं हीरा के निकट क्रूज लंगर डालकर खड़ा था. सोमवार की सुबह ताउते तूफान के तेज हवाओं के साथ जहाज भी लहरों में बहने लगा. फिर आगे किसी चट्टान के टकराने के कारण उसके तल में छेद हो गया. जिससे जहाज डूब गया. मृतक नवीन कुमार अपने पीछे दो संतान को छोड़ गया. इस घटना के बाद परिजन सहित पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. वहीं मृतक के शव को गांव ले जाने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:बिहार में प्री-मानसून काफी सक्रिय, अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना
समुद्री जहाज में काम करता था प्रभात कुमार
वहीं उजियारपुर थाना क्षेत्र के डीह गाँवपुर के रहने वाले स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह के 24 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार की मौत 19 मई को आये ताउते तूफान के चलते हो गई. वह समुद्री जहाज में काम करता था. वह मुंबई में तेल निकालने वाली कंपनी में काम करता था. वह अपने जीजा के सहयोग से मुंबई समुद्री जहाज पर काम करने का प्रशिक्षण लिया था. इस घटना के बाद उसके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया. घटना की चर्चा क्षेत्र में हो रही है. सुनने वाले के आंख अनायास छलक जा रहा है. मृतक के मामा एवं जीजा मुंबई गए हुए हैं. वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा.