समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा थाना अंतर्गत पाचोपुर गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां खेत पटवन के दौरान विद्युत के संपर्क में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं, दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने घायल दो लोगों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: गंगा स्नान कर लौट रहे दंपति को ट्रक ने कुचला, पत्नी की मौत, पति घायल
करंट लगने से दो लोगों की मौत
रोसड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि सभी लोग खेत पटवन कर रहे थे. कुछ देर बाद खेत देखने कुछ लोग गये तो मोटर के पास दो लोग मृत अवस्था में गिरे हुए थे. लोगों ने आशंका जताई कि विद्युत कनेक्शन जोड़ते समय विद्युत संपर्क में आने से उनकी मौत हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गई.