समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत (Two children died due to drowning) हो गई. घटना चकमहेसी थाना क्षेत्र की है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, गांव में मातम का माहौल है. गंडक नदी में नहाने के दौरान हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबने से 5 की मौत
गंडक नदी में हादसा: प्राप्त जानकारी के अनुसार चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा कामती टोला वार्ड नंबर 09 के रहने वाले विजय कुमार राय का 11 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और रामबरन राय के 9 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार मंगलवार को बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये. आसपास के लोगों ने दोनों बच्चों को डूबता देख शोर मचाया. लोग जबतक पानी में उतरकर उसे निकालते लेकिन तबतक दोनों बच्चे डूब चुके थे. ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों बच्चे नहाने के लिए आए थे. जहां नहाने के क्रम में दोनों गहरे पानी में चले गये जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई.
नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चे की मौत: कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चे को निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों बच्चे की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आसपास के हजारों लोगों का हुजूम वहां जमा हो गया. घटना की सूचना पर चकमेहसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.