समस्तीपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय स्तर पर भी तैयारी शुरू हो गयी है. इसी दिशा में यहां भी 10 विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रशिक्षण दिया गया.
निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम
जिले के संत कबीर महाविद्यालय कोरबद्धा समस्तीपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर आईएएस की अध्यक्षता में सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को निर्वाचन प्रशिक्षण दिया गया.
व्यक्ति विशेष से संपर्क ना रखें-एसपी
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने कहा कि सभी को होल्डेबल मैपिंग करते हुए 107 धारा 107 की कार्यवाही हेतु प्रयास करें. किसी भी व्यक्ति विशेष से संपर्क ना रखें, सही जांच करें और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में अपना बहुमूल्य सहयोग करें.
मतदान को सुगम बनाने में सहयोग करें-डीएम
वहीं, जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया में रीड का काम करते हैं, वह मूलभूत भौतिक सुविधाओं को देखते हैं. आवश्यकतानुसार रैम शौचालय पानी उपस्कर भवन रूट चार्ट कम्युनिकेशन प्लान आदि की जानकारी प्राप्त करते हैं और मतदान को सुगम बनाने में सहयोग करते हैं.