समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचायत अंतर्गत छक्कन टोली गांव में चिंगारी से आग लगने से 20 घर जलकर राख हो गये. बता दें कि इस अगलगी की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत भी हो गई है. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें: गया: आग लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, कबीर अंत्योष्टि के तहत दी गई सहायता राशि
20 घरों में लगी आग
ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 11 बजे यह घटना घटित हुई है. उस वक्त सभी घर में ही सो रहे थे. देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि चंद मिनटों में 20 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण घर में सोए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में मृतकों की पहचान 65 वर्षीय किसुन देवी, 28 वर्षीय संगीता देवी और उसकी 8 वर्षीय पुत्री गंगा कुमारी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: घर में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
ग्रामीण पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाने में जुट गये. वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना कल्याणपुर थाने पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी. जिसके बाद दमकल कर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस अगलगी की घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है. घटना के बाद कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात रामभद्रपुर छक्कन टोली के एक घर में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में 12 से 15 घर जलकर खाक हो गए हैं.
''जब यह घटना घटी तब सभी लोग सो रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सोनेलाल राय की पत्नी कौशल्या देवी, बहू संगीता देवी और उनकी पोती शामिल हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.'' - धर्मवीर कुमार प्रभाकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कल्याणपुर