समस्तीपुर: जिले के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा परिसर में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन विश्वविद्यालय कुलपति और विशिष्ट अतिथियों ने किया. इस मेले में देशभर के विभिन्न कृषि से जुड़े सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों ने भाग लिया. किसान मेले में डेढ़ सौ स्टाल लगाए गए. विश्वविद्यालय की ओर से किसानों के हित में तैयार की गई विभिन्न तकनीक का भी प्रदर्शन मेले में किया गया.
यह भी पढ़ें: "भारतीय वैक्सीन ने विदेश में लहराया परचम, 40 से ज्यादा देशों ने दिखाई दिलचस्पी"
स्टॉल लगाकर दी जा रही उपकरणों की जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के कई जिले की किसानों ने भाग लिया. किसान मेले में विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न तकनीक से खेती करने को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के द्वारा स्टाल लगाए गए थे. जिसमें किसानों को नई तकनीक से खेती के बारे में जानकारी दी जा रही थी.
मेलें में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
वहीं, बाहर से आए किसानों के मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. साथ ही किसान के रहने और खाने-पीने का भी प्रबंध यहां किया गया. इस दौरान कृषि गोष्ठी के जरिए वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को नई तकनीक से खेती करने के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ किसान उनसे सवाल भी कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
'आत्मनिर्भर गांव स्वाभिमान किसान थीम के तहत तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया है. जो किसानों के हित में ध्यान रखकर आयोजित किया गया है'. डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव, कुलपति राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय
किसान मेले में कुलपति के अलावे डॉक्टर एम एस कुंडू निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ सीपी श्रीवास्तव कुलसचिव, डॉ सुनील कुमार सीजीएम नवार्ड, डॉक्टर ए के सिंह, उप महानिदेशक प्रसार आईसीआर दिल्ली वर्चुअल के जरिए जुड़े. वहीं, किसान मेले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.