समस्तीपुर: विभूतिपुर प्रखंड के सुरौली पंचायत अंतर्गत सकरी चौर में पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजनन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. यहां स्थानीय की मदद से तीनों के शव को निकाला गया.
बकरी चराने गए थे बच्चे
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे सकरी चौर में बकरी चराने गए थे. इसी दौरान तीनों वहां पास के तालाब में नहाने चले गए. बच्चों को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया, जिस कारण तीनों गहरे पानी में डूबते चले गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
अलग-अलग इलाके थे बच्चे
तीनों बच्चों की पहचान दामोदरपुर निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार (10 वर्षीय ), लिटियाही गांव निवासी विनोद पासवान के पुत्र विकास कुमार (8 वर्षीय ) और बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भीखनचक निवासी रोहित पासवान के पुत्र शिवम कुमार (11 वर्षीय ) के रूप में हुई है.
सहायता राशी का ऐलान
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर पुलिस, अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों को सरकारी सहायता राशि देने का भी एलाना किया है.