ETV Bharat / state

Samastipur News: समस्तीपुर जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी तक पहुंची पुलिस - Threat to blow up Samastipur Junction

समस्तीपुर जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हालांकि ने पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पूरे स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली और आरोपी को पकड़ लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी
समस्तीपुर जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी
author img

By

Published : May 22, 2023, 9:03 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जंक्शन पर बम होने की खबर सामने आई. मामला रविवार देर शाम का है, जब एक फोन कॉल से रेल महकमे में खलबली मच गई. पुलिस हेल्पलाइन सेवा 112 पर मोबाइल से एक कॉल के जरिये समस्तीपुर जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने कहा कि अगर जंक्शन बचा सकते हो तो बचा लो. सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंम मच गया. आनन-फानन में रेल जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई और पूरे स्टेशन पर डॉग स्कॉयड की मदद से सर्च अभियान शुरू किया गया.

पढ़ें-Gandhi Maidan Bomb Blast: बम ब्लास्ट आरोपी के पिता बोले- 'गिरफ्तार करने में STF को 10 साल लग गए'

धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार: देर रात तक चले इस सर्च अभियान में कहीं भी कुछ नहीं मिला. वैसे अचानक स्टेशन पर बढ़ी पुलिस अभियान से रेल यात्री भी किसी अनहोनी की आशंका से सहमे दिखाई दिए. 112 को मिली कॉल लोकेशन के जरिये पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को धर-दबोचा है. जीआरपी की तरफ से इससे संबंधित मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता गांव का रहने वाला है. जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है.

जीआरपी की सभी टीम अलर्ट: वैसे मामले को लेकर अब पुलिस तफ्तीश में जुटी है. आरोपी युवक से लगातार पूछताछ की जा रही है. गौरतलब हो कि इस घटना के बाद से आरपीएफ और जीआरपी की सभी टीम अलर्ट मोड पर है. स्टेशन और आने-जाने वाली ट्रेनों पर भी सुरक्षा के देखते हुए खास नजर रखी जा रही. हालांकि अभी तक आरोपी के बारे में पुलिस की ओर से पूरी जानकारी नहीं दी गई है.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जंक्शन पर बम होने की खबर सामने आई. मामला रविवार देर शाम का है, जब एक फोन कॉल से रेल महकमे में खलबली मच गई. पुलिस हेल्पलाइन सेवा 112 पर मोबाइल से एक कॉल के जरिये समस्तीपुर जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने कहा कि अगर जंक्शन बचा सकते हो तो बचा लो. सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंम मच गया. आनन-फानन में रेल जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई और पूरे स्टेशन पर डॉग स्कॉयड की मदद से सर्च अभियान शुरू किया गया.

पढ़ें-Gandhi Maidan Bomb Blast: बम ब्लास्ट आरोपी के पिता बोले- 'गिरफ्तार करने में STF को 10 साल लग गए'

धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार: देर रात तक चले इस सर्च अभियान में कहीं भी कुछ नहीं मिला. वैसे अचानक स्टेशन पर बढ़ी पुलिस अभियान से रेल यात्री भी किसी अनहोनी की आशंका से सहमे दिखाई दिए. 112 को मिली कॉल लोकेशन के जरिये पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को धर-दबोचा है. जीआरपी की तरफ से इससे संबंधित मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता गांव का रहने वाला है. जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है.

जीआरपी की सभी टीम अलर्ट: वैसे मामले को लेकर अब पुलिस तफ्तीश में जुटी है. आरोपी युवक से लगातार पूछताछ की जा रही है. गौरतलब हो कि इस घटना के बाद से आरपीएफ और जीआरपी की सभी टीम अलर्ट मोड पर है. स्टेशन और आने-जाने वाली ट्रेनों पर भी सुरक्षा के देखते हुए खास नजर रखी जा रही. हालांकि अभी तक आरोपी के बारे में पुलिस की ओर से पूरी जानकारी नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.