समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत में नल जल योजना में मेंटेनेंस के अभाव में हजारों लीटर पानी हर रोज बर्बाद हो रहा है. जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है. नल-जल योजना के तहत पानी पॉइंट खराब होने के कारण पानी की बर्बादी हो रही है.
नल खराब होने की वजह से पानी बर्बाद
लोगों ने बताया कि कई महीनों से नलका खराब होने की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है. गांव के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दी गई लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. जिले के लोगों ने पिछले साल जल-समस्या से काफी परेशानी झेली थी. लोगों को डर है कि अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई है और इस तरह पानी की बर्बादी हो रही है. इससे आने वाले दिनों में फिर से परेशानी झेलनी पड़ सकती थी. पानी की समस्या को लेकर जिले में लगातार लोग प्रदर्शन कर रहे. इन सबके बावजूद जल संरक्षण को लेकर कोई सजग नहीं दिख रहा.
ग्रामीणों में आक्रोश
सात निश्चय योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर नल जल योजना का कार्य सभी पंचायतों में कराया जा रहा था. गौरतलब है कि जिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के सहारे जल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का जिम्मा दिया गया था, वही पानी की बर्बादी से बेखबर है. जल की समस्या से लोग आए दिन हलकान है, वहीं हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के उदासीन रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.