ETV Bharat / state

समस्तीपुर: मेंटेनेंस के अभाव में हर रोज हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, अधिकारी बेखबर - डुमरा मोहन पंचायत

सात निश्चय योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर नल जल योजना का कार्य सभी पंचायतों में कराया जा रहा था. गौरतलब है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी पानी की बर्बादी से बेखबर है. हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के उदासीन रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.

samastipur
samastipur
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:39 PM IST

समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत में नल जल योजना में मेंटेनेंस के अभाव में हजारों लीटर पानी हर रोज बर्बाद हो रहा है. जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है. नल-जल योजना के तहत पानी पॉइंट खराब होने के कारण पानी की बर्बादी हो रही है.

नल खराब होने की वजह से पानी बर्बाद
लोगों ने बताया कि कई महीनों से नलका खराब होने की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है. गांव के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दी गई लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. जिले के लोगों ने पिछले साल जल-समस्या से काफी परेशानी झेली थी. लोगों को डर है कि अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई है और इस तरह पानी की बर्बादी हो रही है. इससे आने वाले दिनों में फिर से परेशानी झेलनी पड़ सकती थी. पानी की समस्या को लेकर जिले में लगातार लोग प्रदर्शन कर रहे. इन सबके बावजूद जल संरक्षण को लेकर कोई सजग नहीं दिख रहा.

samastipur
पानी के लिए प्रदर्शन करते ग्राामीण

ग्रामीणों में आक्रोश
सात निश्चय योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर नल जल योजना का कार्य सभी पंचायतों में कराया जा रहा था. गौरतलब है कि जिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के सहारे जल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का जिम्मा दिया गया था, वही पानी की बर्बादी से बेखबर है. जल की समस्या से लोग आए दिन हलकान है, वहीं हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के उदासीन रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.

समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत में नल जल योजना में मेंटेनेंस के अभाव में हजारों लीटर पानी हर रोज बर्बाद हो रहा है. जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है. नल-जल योजना के तहत पानी पॉइंट खराब होने के कारण पानी की बर्बादी हो रही है.

नल खराब होने की वजह से पानी बर्बाद
लोगों ने बताया कि कई महीनों से नलका खराब होने की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है. गांव के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दी गई लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. जिले के लोगों ने पिछले साल जल-समस्या से काफी परेशानी झेली थी. लोगों को डर है कि अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई है और इस तरह पानी की बर्बादी हो रही है. इससे आने वाले दिनों में फिर से परेशानी झेलनी पड़ सकती थी. पानी की समस्या को लेकर जिले में लगातार लोग प्रदर्शन कर रहे. इन सबके बावजूद जल संरक्षण को लेकर कोई सजग नहीं दिख रहा.

samastipur
पानी के लिए प्रदर्शन करते ग्राामीण

ग्रामीणों में आक्रोश
सात निश्चय योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर नल जल योजना का कार्य सभी पंचायतों में कराया जा रहा था. गौरतलब है कि जिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के सहारे जल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का जिम्मा दिया गया था, वही पानी की बर्बादी से बेखबर है. जल की समस्या से लोग आए दिन हलकान है, वहीं हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के उदासीन रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.